Saturday, 4 May 2024

दिलचस्प होने जा रहा है हरियाणा का चुनाव?


इस बार लोकसभा का चुनाव हरियाणा में दिलचस्प होने जा रहा है। हरियाणा में इस बार हो रहे लोकसभा चुनाव पिछले कई चुनावों से अलग है। हर बार चुनावी रण में कूदने वाले हरियाणा के कई राजनीतिक दिग्गज इस बार लोकसभा रण से बाहर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला तीनों ही रण से बाहर बैठकर अपनी पार्टी की चुनावी कमान संभाले हुए हैं। ओपी चौटाला उम्रदराज होने और दस साल सजा के चलते चुनावी मैदान में नहीं हैं, जबकि उनके बेटे और जननायक जनता पार्टी के संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला भी दस साल की सजा होने के चलते चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। पिछली बार चुनावे लड़ने वाले हुड्डा और दुष्यंत दोनों ने ही बाहर से अपनी-अपनी पार्टी की कमान संभाल रखी है। तीनों प्रत्याशियों के प्रचार को धार देंगे। पिछली बार पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सोनीपत से और दुष्यंत ने हिसार से चुनाव लड़ा था और दोनों को हार का सामना करना पड़ा था। जजपा ने इस बार दुष्यंत चौटाला के स्थान पर हिसार से विधायक नैना सिंह चौटाला पर दांव खेला है। हालांकि पहले तैयारी थी कि दुष्यंत को ही मैदान में उतारा जाए, लेकिन पार्टी के पदाधिकारियों के इस्तीफे के बाद संगठन को संभालने के लिए दुष्यंत ने फैसला किया कि वह प्रदेशभर में प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार कई सीट हॉट रहने वाली हैं। लेकिन सबसे दिलचस्प मुकाबला हिसार लोकसभा सीट पर देखने को मिल रहा है। हिसार लोकसभा सीट पर एक ही परिवार के तीन सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं। वो भी अलग-अलग पार्टियों के टिकट पर। हिसार संसदीय क्षेत्र में पहली बार ऐसा हो रहा है जब देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के परिवार के तीन सदस्य एक ही सीट पर आमने-सामने हैं। हिसार लोकसभा सीट पर भाजपा ने पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल के बड़े बेटे रणजीत सिंह चौटाला को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने नैना चौटाला को मैदान में उतरा है। नैना जेजेपी अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला की पत्नी हैं। जो देवीलाल के दूसरे बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के बेटे हैं। इसी तरह से इंडियन नेशनल लोकदल ने पार्टी की महिला शाखा की महासचिव सुनैना चौटाला को हिसार सीट से मैदान में उतारा है। सुनैना रवि चौटाला की पत्नी हैं। रवि चौटाला चौधरी देवी लाल के सबसे छोटे बेटे प्रताप सिंह चौटाला के बेटे हैं। इस तरह से साफ है कि हिसार लोकसभा सीट पर सियासी हालात ऐसे हैं कि दो बहुओं और एक ससुर के बीच लड़ाई लोगों को देखने को मिल रही है। खास बात यह है कि सभी तीन उम्मीदवार चौधरी देवी लाल के परिवार से हैं। चौधरी देवीलाल के परिवार की बात करें तो एक चौथा परिवार चौटाला परिवार का सदस्य अभय सिंह चौटाला (पुत्र ओम प्रकाश चौटाला) कुरुक्षेत्र की लोकसभा सीट से मैदान में है।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment