Saturday 25 September 2021

शराब दुकानों की नीलामी से मिले नौ हजार करोड़

दिल्ली सरकार को अब नई आबकारी नीति के तहत निर्धारित 32 जोनों में खुदरा दुकानों के शराब लाइसेंस की नीलामी से बड़े पैमाने पर राजस्व की प्राप्ति हुई है। इस दौरान सरकार को कुछ जोन में रिजर्व प्राइज की तुलना में 50 प्रतिशत या उससे भी अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है। दिल्ली सरकार ने करीब नौ हजार करोड़ रुपए हासिल किए हैं। बता दें कि इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 10 हजार करोड़ मिलने का अनुमान जताया था। दिल्ली सरकार ने लाइसेंस फीस के तौर पर 8911 करोड़ रुपए अर्जित किए हैं, जोकि 3039 की रिजर्व प्राइज की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है। कुछ जोन में इसे औसत से अधिक कमाई हुई है लेकिन कुछ जोन ऐसे भी हैं, जहां अपेक्षित कमाई नहीं हुई है। दिल्ली सरकार को एयरपोर्ट जोन अर्थात जोन संख्या 52 में बहुत अच्छी कमाई हुई है, जहां 10 शराब की दुकानों के लिए 105 करोड़ रुपए की वार्षिक रिजर्व प्राइज की तुलना में 236 करोड़ रुपए सरकार को प्राप्त हुए हैं। दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार सबसे अधिक पसंदीदा एयरपोर्ट जोन का लाइसेंस पुडुचेरी की एक कंपनी को मिला, जबकि 27 शराब दुकानों वाले जोन 17 का रिजर्व प्राइज 226 करोड़ रुपए था, लेकिन उसकी बोली 227 करोड़ रुपए ही हो पाई। इस जोन में किशन गंज, रोहिणी का हिस्सा, आदर्श नगर, घुम्मनहेड़ा, विजवासन, कोंडली आदि इलाके शामिल हैं। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment