Thursday, 30 September 2021
सेना हटी तो कश्मीर में आएगा तालिबान राज
ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने चेतावनी दी है कि कश्मीर से भारतीय सेना हटी तो इस्लामी कट्टरपंथी ताकतें घाटी का हाल अफगानिस्तान जैसा कर देंगी। उन्होंने कहाöजम्मू-कश्मीर से भारतीय सेना के न रहने पर वहां इस्लामी कट्टरपंथी ताकतों को रोकने वाला कोई नहीं रहेगा और राज्य में तालिबान राज के हालात बन जाएंगे। कश्मीर मामले पर ब्रिटिश संसद में हुई बहस के दौरान सांसद ने कहाöसेना का जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र बनाए रखने में बड़ा योगदान है। असल में ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप ऑन कश्मीर की तरफ से सांसद डेबी अब्राह्म व पाक मूल की सांसद यासमीन कुरैशी ने ब्रिटेन की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति पर चर्चा का प्रस्ताव रखा था। चर्चा में 20 से ज्यादा सांसदों ने भाग लिया। इस मसले पर प्रस्ताव का विरोध करते हुए लेबर सांसद बैरी गार्डिनर ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देता है। वर्षों तक पाकिस्तान ने तालिबानियों को पनाह दी। आईएसआई ने आतंकी संगठनों की हर तरह से मदद की। नतीजतन अमेरिका और ब्रिटेन को अफगानिस्तान से हटना पड़ा।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment