Wednesday 29 September 2021

जज को जानबूझ कर टक्कर मारी गई थी

धनबाद के जज उत्तम आनंद की हत्या के मामले की सुनवाई गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट में हुई। इस दौरान सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहाöसीबीआई हर एंगल पर जांच कर रही है। अभी जांच जारी है और किसी भी एंगल को छोड़ा नहीं जाएगा। सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर ने कहा कि पकड़े गए दो आरोपियों में से एक प्रोफेशनल मोबाइल चोर है। वह जांच एजेंसी को हर बार नई कहानी बताकर गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सीबीआई के 20 अफसर उससे कड़ाई से पूछताछ कर रहे हैं। अब बिल्कुल साफ है कि जज को जानबूझ कर टक्कर मारी गई थी। इसकी साजिश करने वालों तक जल्द ही सीबीआई पहुंच जाएगी। 16 सितम्बर को हुई पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई जांच पर नाराजगी जताई थी। कोर्ट ने सीबीआई के जोनल डायरेक्टर को कोर्ट में हाजिर होने के निर्देश दिए थे। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई हर सप्ताह प्रगति रिपोर्ट दे रही है, लेकिन उसमें कुछ भी नया नहीं है। इस मामले में लखन वर्मा और राहुल वर्मा को पुलिस ने 29 जुलाई को गिरफ्तार किया था। जज को टक्कर मारने के आधे घंटे बाद ही ऑटो गोविंदपुर में पेट्रोल पम्प पर देखा गया था। 16 सितम्बर को अदालत ने कहा था कि परिस्थितियां बयां कर रही हैं कि दिनदहाड़े एक न्यायिक अधिकारी की हत्या की गई है। हमें रिजल्ट चाहिए, सिर्प रिपोर्ट से काम नहीं चलेगा। सीबीआई अभी भी सिर्प दो लोगों से आगे नहीं बढ़ सकी है। ऑटो चालक ने धक्का मारकर जज की हत्या क्यों की? यह मिस्ट्री अभी तक हल क्यों नहीं हो सकी है? बता दें कि धनबाद के जज उत्तम आनंद सुबह साढ़े पांच बजे मॉर्निंग वाक कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक ऑटो ने टक्कर मार दी। वह सड़क पर ही गिरे और वहीं उनकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट था कि ऑटो ने जज को जानबूझ कर टक्कर मारी थी। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment