Sunday, 3 April 2022
बैंकिंग धोखाधड़ी से हर दिन 100 करोड़ की चपत
देश को बैंक धोखाधड़ी की वजह से पिछले सात वर्षों में हर रोज 100 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि नुकसान की इस रकम में साल-दर-साल गिरावट आ रही है। रिजर्व बैंक के मुताबिक देश में बैंकिंग धोखाधड़ी के 83 प्र]ितशत मामले केवल पांच राज्यों में हैं। इसमें 50 प्रतिशत के साथ महाराष्ट्र शीर्ष पर है, जबकि दिल्ली दूसरे स्थान पर है। इसके बाद सबसे ज्यादा बैंकिंग धोखाधड़ी तेलंगाना, गुजरात और तमिलनाडु जैसे राज्यों में है। आंकड़ों के मुताबिक एक अप्रैल 2015 से 31 दिसम्बर 2021 तक सभी राज्यों में करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए की बैंकिंग धोखाधड़ी हुई। इनमें इन पांच राज्यों की हिस्सेदारी दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा यानि 83 प्रतिशत है। आरबीआई ने बैंकिंग धोखाधड़ी को आठ वर्गों में बांटा है। हालांकि वित्त मंत्रालय का कहना है कि ऐसी घटनाओं की रिपोर्टिंग और रोकथाम के लिए कदम उठाए गए हैं। इससे बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों में हर साल कमी आ रही है। धोखाधड़ी की ज्यादातर घटनाएं उधारी देने में होती है। ऐसे मामलों में या तो नियमों से ज्यादा कर्ज दिया जाता है या जमानत नहीं रखी जाती है। अमेरिका में हर दिन उधारी से जुड़े मामलों में असेसमेंट होता है, जो भारतीय बैंकों में नहीं किया जाता। इसके लिए बैंकों को विशेष टीम गठित करनी चाहिए।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment