Wednesday, 13 April 2022
सैकड़ों टन का पुल चोरी हो गया
बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में दिन-दिहाड़े लोहे का पुल चोरी होने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक चोर सिंचाई विभाग के कर्मचारी बनकर गांव में आए और जेसीबी से पुल तोड़ दिया। फिर गैस कटर से काटकर लोहा ट्रक में लादकर चलते बने। पुल 100 फुट लंबा और 10 फुट चौड़ा था। बताया जा रहा है कि पुल में 500 टन लोहा था। चोरी के तीन दिन बाद जाकर विभाग ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। चोरी के इस मामले में पुलिस ने एसआईटी बनाई है। बता दें कि दरअसल पुराना यह पुल आरा की मुख्य नहर पर बना था। चोर जब पुल तोड़ रहे थे, तब गांव वालों ने सवाल किया जिस पर चोरों ने कहा कि वह सिंचाई विभाग के कर्मचारी हैं। पुल जर्जर हो गया है, इसलिए इसे तोड़ा जा रहा है। जब चोर चले गए तो ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग से बात की और तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। ऐसा ही एक किस्सा दिल्ली की यमुना नदी पर बने पंटून पुल का भी सामने आया था। नदी को पार करने के लिए पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी पुश्ते पर बना लोहे का पंटून पुल 16 जनवरी 2013 को चोरी हो गया था।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment