Tuesday 5 April 2022

यूकेन ने पहली बार रूस पर हमला किया

रूस की सीमा से लगे क्षेत्र वेल्गोरोद के गवर्नर ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार तड़के रूस की सीमा में यूकेन ने हेलीकॉप्टरों से गोलीबारी की और तेल के एक डिपो को निशाना बनाया जिससे उसमें आग लग गई। इस दावे की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। टेलीग्राम ऐप पर व्यामेसलाव ग्लादकोव की पोस्ट के अनुसार रूस की ऊर्जा कंपनी रोसनेफर के तेल डिपो पर हमला किया गया जिसमें दो लोग घायल हो गए। गवर्नर ग्लादकोव ने ऐप पर लिखाöतेल के डिपो पर यूकेन के दो हेलीकॉप्टरों ने हवाई हमला किया जिससे आग लग गई। वह कम ऊंचाई पर रूस की सीमा में घुसे थे। इस कथित हमले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही हैं जिनकी पुष्टि नहीं की जा सकती। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के अनुसार यूकेन की सेनाओं ने चर्नोबिल के दक्षिण में स्थित ग्लोवोदा और लुकाशिवका गांवों के क्षेत्रों को वापस अपने कब्जे में ले लिया है। मंत्रालय ने कहा कि यूकेन ने कीव के पूर्व और पूर्वोत्तर में सफलतापूर्वक लेकिन सीमित जवाबी हमला किया है। चर्नोबिल और कीव में रूस द्वारा कार्रवाई कम करने के दावे के बीच इन इलाकों में लगातार हवाई और मिसाइल हमले हो रहे हैं। रूस के सैनिक चर्नोबिल से ऐसे वक्त में पीछे हट रहे हैं जबकि संकेत मिल रहा हैं कि क्रमलिन यूकेन में पीछे हटने के वास्ते बातचीत करने की आड़ में अपने सैनिक फिर तैनात करने की कोशिश कर रहा है। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment