Tuesday 5 April 2022

डॉक्टर खुदकुशी केस में भाजपा नेता गिरफ्तार

राजस्थान के दौसा में एक महिला डॉक्टर की कथित सुसाइड का मामला गर्माता जा रहा है। बता दें कि राजस्थान के दौसा में एक महिला को डिलीवरी के बाद काफी ब्लीडिंग होने लगी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। परिवार व अन्य लोगों ने शव को बाहर रखकर प्रदर्शन किया था। इसके चलते डॉ. अर्चना शर्मा के खिलाफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया था जिसके कारण उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी। इस मामले में पुलिस ने भाजपा के प्रदेश सचिव जितेन्द्र गोठवाल समेत दो लोगों को रंगदारी और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार इस मामले में गोठवाल के साथ अन्य लोगों में राम मनोहर भी शामिल है। दोनों पर धारा 384, 388 और 306 (जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। राजस्थान के दौसा जिले के लालसोर कस्बे में एक निजी अस्पताल की स्त्राr विशेषज्ञ डॉ. अर्चना शर्मा ने मंगलवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके खिलाफ सोमवार को उनके निजी अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत के बाद इलाज में लापरवाही का मामला दर्ज किया गया। उस अस्पताल के प्रबंध निदेशक और डॉक्टर के पति डॉ. सुनीत उपाध्याय ने एक वीडियो बयान में कहा कि उनकी पत्नी डॉ. अर्चना शर्मा ने अपने खिलाफ हत्या के मामले में खबर पढ़ी। वह जेल जाने को लेकर डरी हुई थीं। गर्भवती महिला की मौत के मामले में डॉक्टर के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया था। गर्भवती महिला की मौत के बाद सोमवार को अस्पताल के बाहर धरने में गोठवाल भी मौजूद थे और डॉ. उपाध्याय ने भी उन पर मामले में शामिल होने का आरोप लगाया। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राज्य के निजी अस्पताल और नर्सिंग होम गुरुवार को दूसरे दिन भी बंद रहे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मामले पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को दौसा के एसपी अनिल कुमार को हटा दिया था। गोठवाल ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, आधी रात को मुझे गिरफ्तार करने जयपुर पुलिस मेरे आवास पर पहुंची। लालसोर की डॉ. अर्चना शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने का दर्ज किया गया मामला झूठा है। गहलोत सरकार अपनी गलती और नाकामी छिपाने के लिए मुझे जबरन फंसा रही है। उधर डॉ. अर्चना शर्मा की आत्महत्या के खिलाफ दिल्ली के एम्स और लेडी हार्डिंग कॉलेज में कैंडल मार्च निकाला गया। उनकी मांग थी कि फांसी लगाकर जान देने वाली डॉ. अर्चना शर्मा को न्याय मिले।

No comments:

Post a Comment