Tuesday 14 November 2023

..और अब अस्पतालों पर ताबड़तोड़ हमले

पर ताबड़तोड़ हमले उत्तरी गाजा में इजरायली सैनिकों और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच अस्पतालों में मौजूद हजारों लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया है। हवाईं हमलों के साथ अब जमीनी कार्रवाईं भी कर रही इजरायली सेना गाजा के प्रामुख अस्पतालों - अल शिफा, अल-वुद्स, अल-रेन टिसी और इंडोनेशिया अस्पताल के करीब पहुंच गईं है। इन अस्पतालों में घायल मरीजों और मेडिकल स्टाफ के अलावा ऐसे लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जिन्होंने सुरक्षा के लिए यहां शरण ली है। प्रात्यक्षदर्शियों ने बीबीसी को बताया कि शुव््रावार को दिन भर अस्पतालों के पास से गोलीबारी हुईं और धमाकों की आवाज आती रही। शुव््रावार को सामने आए एक वीडियो में एक महिला कह रही थी कि अल-रेनटिसी अस्पताल को इजरायली टैकों ने घेर लिया है और सबको यहां से निकलने के लिए कहा है। इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि वीडियो अल-रेनटिसी अस्पताल का ही है। इसके अलावा अल-शिफा अस्पताल को भी इजरायली सेना के टैंकों ने घेर लिया है। हमास पर इजरायल, अल-शिफा अस्पताल के नीचे बसी सुरंगों से गतिविधियां चलाने का आरोप लगाता रहा है। हमास इन आरोपों को गलत बताता रहा है। रेड व््रास की अंतर्राष्ट्रीय कमेटी ने चेताया है कि उत्तरी गाजा के अस्पताल उस दौर में पहुंच गए हैं, जहां से वे कभी पहले वाली स्थिति में नहीं पहुंच पाएंगे और इस वजह से हजारों लोगों की जान का खतरा पैदा हो गया है। अल-शिफा समेत गाजा सिटी के चारों प्रामुख अस्पतालों में तनाव की स्थिति बनी हुईं है। गाजा के खान यूनिस से अबू उलफ ने बताया कि अल-शिफा अस्पताल के अंदर मौजूद लोगों को धमाकों और गोलीबारी की आवाजें सुनाईं दे रही हैं। इजरायली टैंक अस्पताल से सिर्प 100 मीटर दूर हैं। अस्पताल के निदेशक का कहना है कि अस्पताल के अंदर 15 हजार लोग हैं। इनमे वे लोग भी शामिल हैं, जो पास ही के एक शरणाथा शिविर से भागकर जान बचाने के लिए यहां पहुंचे हैं। इस वैंप को इजरायली टैंकों ने घेर लिया था। अल-शिफा अस्पताल के डाक्टर सालमिया ने बताया कि वुछ लोग अस्पताल से निकल चुके हैं, क्योंकि अब यह सुरक्षित नहीं रहा। अल-शिफा अस्पताल में रुके लोगों में बुजुर्ग और बीमारों की संख्या ज्यादा है। ये ऐसे लोग हैं जो दक्षिणी गाजा की ओर सफर नहीं कर सकते जिसे इजरायल सुरक्षित बता रहा है। घायलों की संख्या इतनी ज्यादा है कि उन्हें बरामदों और फर्श पर रखा गया है। गाजा सिटी के अलनस्त्र अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बच्चे और बुजुर्गो समेत वुछ लोग सपेद झंडे दिखाते हुए निकलने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच गोलीबारी या शायद एक धमाका सुनाईं दिया और ये लोग वापस अस्पताल की ओर चले गए। यह लगभग तय था कि जब इजरायली सेना गाजा में प्रावेश करेगी तो इन अहम अस्पतालों का रुख करेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इजरायल पहले से ही हमास पर अस्पतालों से गतिविधियां चलाने का आरोप लगाता रहा है। इस युद्ध को 35 से ज्यादा दिन पूरे हो चुके हैं। हमास के तहत काम करने वाले स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा में इजरायली हमलों में अब तक 11,078 लोगों की जान गईं है और 27 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सात अक्टूबर को हुए हमास के हमले में करीब 1200 लोगो (इजरायली) की मौत हो गईं थी और 240 से अधिक को बंधक बना लिया गया था। इजरायली सेना का कहना है कि पिछले 2 दिन में एक लाख लोग दक्षिणी गाजा की ओर चले गए हैं।

No comments:

Post a Comment