Saturday 11 November 2023

एटम बम गिराने की धमकी

हमास से जारी युद्ध के बीच इजरायल के एक मंत्री एमिचाईं एलियाहू ने रविवार को गाजा पट्टी पर परमाणु हमले का सुझाव दिया। इस पर चौतरफा तीखी प्रतिव्रिया के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उन्हें बर्खास्त कर दिया। एलियाहू इजरायल की गठबंधन सरकार में दक्षिणपंथी ओत्ज्मा यहूदित पार्टी के सदस्य हैं। एक रेडियो साक्षात्कार में यरुशलम मामले एवं विरासत मंत्री एलियाहू ने कहा-गाजा में कोईं ऐसा नहीं है जो लड़ नहीं रहा है। पूछा गया कि जब गाजा में रहने वाले सभी इजरायल से लड़ रहे हैं तो क्या वहां परमाणु बम गिराने का कोईं विकल्प हो सकता है। एलियाहू ने कहा, यह एक रास्ता हो सकता है। उनकी इस टिप्पणी से विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के नेता भी नाराज हो गए और उन्हें वैबिनेट से बाहर निकालने की मांग होने लगी। इजरायल रक्षा मंत्री थोआव गैलेंट ने एलियाहू के बचाव को निराधार बताया और कहा कि अच्छा है कि ऐसे लोग इजरायली सुरक्षा के प्रभारी नहीं हैं। नेता प्रतिपक्ष यायर लापिड ने भी एलियाहू की टिप्पणी को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए उनके बयान से किनारा कर लिया। रेडियो इंटरव्यू में एलियाहू ने गाजा के निवासियों को नाजी तक कह दिया था और गाजा को मानवीय सहायता मिलने के खिलाफ भी आवाज उठाईं थी। शुव्र है कि एलियाहू के सुझाव को सभी पक्षों ने नकार दिया नहीं तो निश्चित रूप से तीसरा विश्व युद्ध हो जाता।

No comments:

Post a Comment