Thursday 9 November 2023

जो वादा किया निभाना पड़ेगा

13 साल पहले की बात है। विराट कोहली भारतीय व्रिकेट टीम में सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, युवराज सिंह और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों के बीच धीरे-धीरे अपनी पैठ बनाने में लगे हुए थे। उस समय विराट की उम्र महज 22 साल की थी। टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक चैंपियन खिलाड़ी थे, लेकिन इसके बावजूद विराट ने जिस तरह से अपने खेल को निखारा उससे यह साफ था कि आगे आने वाले दशक में वह विश्व व्रिकेट पर राज करेंगे और ऐसा ही हुआ। विराट कोहली जब टीम इंडिया में नए-नए आए थे तो उन्होंने ट्विटर यानी एक्स पर लिखा था कि अपनी टीम के लिए ढेर सारे रन बनाना चाहता हूं। विराट ने यह ट्वीट 16 मार्च 2010 को किया था, लेकिन जैसे ही रविवार को उन्होंने वनडे व्रिकेट में 49 शतक पूरे किए, तभी से उनका यह पुराना मैसेज वायरल होने लगा। देश के ईंडन गार्डन से दो किलोमीटर दूर से ही हर तरफ नीले रंग की जस्री में हजारों भारतीय पैंस का हुजूम दिखने लगा था। हजारों की तादाद में पैंस विराट के मखौटे, विराट के नाम की जस्री पहन ईंडन की तरफ उमड़ रहे थे। ईंडन गार्डन के पास विराट, विराट, विराट, विराट का शोर भी सुनाईं दिया। बांग्ला भाषी पैन पिछले दिनों से कहने लगे थे-संडे को विराट खेला होगा। विराट ने सेंचुरी बनाकर अपने तमाम चाहने वालों को बर्थ डे गिफ्ट दे दिया। इस सेंचुरी के साथ उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड 49 वनडे इंटरनेशनल सेंचुरी की बराबरी भी कर ली। विराट अपने इंटरनेशनल करियर में जन्मदिन पर तीसरी बार मैच खेल रहे थे। इससे पहले अपने 27वें जन्म दिन पर उन्होंने मोहाली टैस्ट में साउथ अप्रीका के खिलाफ केवल 1 रन बनाया था। दो साल पहले 33वें जन्म दिन पर दुबईं में टी-20 वल्र्ड कप मैच में वह स्काटलैंड के खिलाफ केवल 2 रन बना सके थे। अपने जन्मदिन पर वह पहली बार अपने पंसदीदा वन डे फार्मेट में खेलने उतरे थे और यहां उन्होंने अपना बेस्ट दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने साउथ अप्रीका को 243 रन से हराकर विश्व कप में लगातार आठवीं एकतरफा जीत दर्ज की। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 326 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अप्रीका की टीम 27.1 ओवर में 83 रन बनाकर आउट हो गईं। भारत के लिए खुद कईं बड़ी पारियां खेलने और कीर्तिमान स्थापित करने वाले राहुल द्रविड़ ने विराट को एक महान खिलाड़ी बताया। अब टीम इंडिया के हैड कोच द्रविड़ ने कहा कि विराट दिग्गज हैं, खासकर वन डे व्रिकेट और वैसे खेल के सभी फामर्ेेट्स में वह जिस तरह से मैच को खत्म करते हैं वह उन्हें खास बनाता है। उन्होंने पिछले वुछ वर्षो में अपने प्रदर्शन से संभवत: अपनी पीढ़ी के व्रिकेटरों के लिए एक मानक स्थापित किया है। आर अश्विन ने कहा, विराट ने भारतीय व्रिकेट के बारे में सोचने के तरीके को ही बदल दिया है। उन्होंने तैयारी करने के अंदाज को बदल दिया है। विराट कोहली ने मैच के बाद कहा : भारत के लिए खेलने का कोईं मौका मिलना बड़ा अवसर है। अपने जन्मदिन पर शतक लगाना किसी सपने को पूरा करने जैसा है। मुझे ऐसे पल मिले इसके लिए मैं भगवान का आभारी हूं। विराट कोहली आप पर पूरे देश को नाज है। हम जहां आपको तहेदिल से बधाईं देते हैं वहीं उम्मीद करते हैं कि आप ऐसे ही खेलते रहें और नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते रहें। ——अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment