Saturday 22 June 2024

थैंक्यू प्रधानमंत्री जी

महा विकास अघाड़ी के नेताआंs की शनिवार को मुंबई में बैठक हुई। इसमें लोकसभा चुनाव में मिली जीत और आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों की चर्चा की गई। इस दौरान नेताओं ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला। कहा, हम एमवीए के वास्ते राजनीतिक माहौल को अनुकूल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हैं। हाल में ही संपन्न लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने 13 सीटे जीतीं, जो 2019 में राज्य में जीती गई एक मात्र सीट से काफी बड़ी छलांग है, जबकि शिव सेना (यूबीटी) को 9 और राकांपा (शरद चंद्र पवार) को 8 सीटें मिलीं। यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। विपक्षी गठबंधन राज्य में आने वाले विधानसभा चुनाव भी जीतेगा। एमवीए में शिव सेना (उद्धव) कांग्रेस और एनसीपी शामिल हैं। तीनों दलों ने इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाने के लिए यह बैठक की थी। ठाकरे ने साउथ मुंबई में एमवीए के घटक दलों के नेताओं शरद पवार और कांग्रेस के पृथ्वीराज चह्वाण के साथ ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस की। उद्धव ठाकरे ने उन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया कि वे भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए में वापस ज सकते हैं। ठाकरे ने पूछा मान लीजिए कि मैं पाला बदलने की योजना बना रहा हूं तो क्या मैं इन लोगों (पवार और चह्वाण) के साथ बैठकर इसकी घोषणा करूंगा? ठाकरे और शरद पवार दोनों ने अपनी-अपनी पार्टियों के बागी नेताओं को वापस लेने की संभावना से इंकार किया। जून 2022 में एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद शिवसेना विभाजित की गई, जो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने, जबकि पिछले साल जुलाई में अजित पवार के 8 विधायकों के साथ राज्य सरकार में शामिल होने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी दो गुटों में टूट गई। लोकसभा चुनावों में एमवीए के अच्छे प्रदर्शन के बाद ऐसी अटकलें हैं कि प्रतिद्वंद्वी गुटों के कुछ नेता वापस लौटना चाहते हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य के लोगों ने दिखा दिया कि भाजपा के विजेता होने का मिथक कितना खोखला है। उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी के लिए लोकसभा चुनाव की जीत अंत नहीं, बल्कि शुरुआत है। उद्धव ने कहा कि केन्द्र सरकार अब राजग सरकार है और यह देखना बाकी है कि ये कितने दिन तक चलती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने एमवीए को अप्राकृतिक गठबंधन बताकर मजाक उड़ाया था। उन्होंने पूछा कि केंद्र में गठबंधन को अब क्या कहेंगे? उन्होंने कहा कि देशभक्त लोगों ने विपक्षी गठबंधन को वोट दिया और उनमें मुसलमान और मराठी भाषी दोनों शामिल थे। उत्तर प्रदेश में भाजपा की हार पर ठाकरे ने कहा कि लोकसभा परिणामों ने भगवान राम को भाजपा मुक्त बना दिया है। ठाकरे से केन्द्राrय मंत्री अमित शाह के पिछले भाषणों का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने टीडीपी प्रमुख चन्द्र बाबू नायडू और जदयू नेता नीतीश कुमार के साथ गठबंधन की किसी भी संभावना से इंकार किया था, दोनों ही अब नरेन्द्र मोदी की सरकार का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारी सीटें बढ़ी हैं वहीं भाजपा जिसकी पिछले चुनाव में संख्या 23 थी (2019) में वह घटकर 2024 में 9 रह गई हैं। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment