Tuesday 24 October 2017

शी जिनपिंग के तख्तापलट की साजिश

एक वरिष्ठ चीनी अधिकारी का दावा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हटाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। इस अधिकारी ने दावा किया है कि कम्युनिस्ट पार्टी में ऊंचे ओहदे पर बैठे कुछ सदस्यों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के हाथों से सत्ता छीनने की साजिश की थी। भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी गई शी जिनपिंग की मुहिम के बाद पार्टी के इन सदस्यों को या तो गिरफ्तार कर लिया गया या जेल में डाल दिया गया। पार्टी के बड़े नेता और चायना सिक्यूरिटी रेगुलेटरी कमीशन के चेयरमैन ल्यू शियू ने यह सनसनीखेज खुलासा पार्टी की 19वीं कांग्रेस की बैठक से इतर चर्चा के दौरान किया। हांगकांग के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार ल्यू ने बताया कि पार्टी के अंदर असंतुष्ट नेताओं ने सत्ता हथियाने के लिए यह साजिश रची थी। उनमें पार्टी की पोलित ब्यूरो स्टैंडिंग कमेटी की सदस्यता के दावेदार सुन झेनसाई और उनकी पत्नी भी शामिल थीं। झेनसाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया। झेनसाई के खिलाफ इस कार्रवाई ने चीन के लोगों को बो शिलाई की याद दिला दी। पांच साल पहले जिनपिंग को चुनौती देने वाले शिलाई फिलहाल जेल की सलाखों के पीछे आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। बता दें कि शी जिनपिंग ने 18 अक्तूबर को पार्टी कांग्रेस का उद्घाटन करते हुए अपने साढ़े तीन घंटे के भाषण में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का जिक्र किया था। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में अब तक 10 लाख अधिकारियों को सजा दिलवाने के बाद पार्टी और प्रशासन पर जिनपिंग की पकड़ काफी मजबूत हुई है। इसके अलावा चीनी जनता में भी उनकी छवि चमकी है। भ्रष्टाचार के मामलों में अब तक 3453 भगोड़ों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले पर नजर रखने वाले कुछ जानकारों का कहना है कि इस मुहिम का उद्देश्य शी जिनपिंग के प्रतिद्वंद्वियों को रास्ते से हटाना था। लेकिन इस ताजा दावे ने कम्युनिस्ट पार्टी की छवि पर सवाल पैदा कर दिए हैं और पार्टी में सत्ता को लेकर चल रहे संघर्ष को दुनिया के सामने रख दिया है। इस मुहिम के बारे में कई लोगों को लगा कि कई गिरफ्तारियां राजनीति से प्रेरित थीं और जिनपिंग की पूरी ताकत हथियाने की रणनीति का हिस्सा है। इससे पहले शी जिनपिंग ने पार्टी के भीतर सत्ता को लेकर संघर्ष की खबरों से इंकार किया था। गुरुवार को चीन के सिक्यूरिटी कमीशन के प्रमुख ल्यू शियू ने पार्टी के छह वरिष्ठ सदस्यों के नाम जाहिर किए जिन्हें उन्होंने अत्यधिक लालची और बेहद भ्रष्ट कहा और कहा कि इन लोगों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को खत्म करने की कोशिश की और तख्तापलट करने की साजिश की। ल्यू ने आगे कहा कि शी जिनपिंग ने इन समस्याओं को सुलझा लिया है और पार्टी और देश के लिए एक बड़े खतरे को खत्म करने में कामयाबी हासिल कर ली है। फिलहाल शी जिनपिंग सेफ हैं?

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment