Wednesday 25 October 2017

किम जोंग ः कभी भी परमाणु युद्ध छिड़ सकता है

एक सिरफिरा तानाशाह आज पूरी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है। मैं बात कर रहा हूं उत्तर कोरिया के पागल तानाशाह किम जोंग की। उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में धमकी दी है कि किसी भी वक्त परमाणु युद्ध छिड़ सकता है। संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के उप-उच्चायुक्त किम इन जोंग ने यह धमकी संयुक्त राष्ट्र समिति के समक्ष दी। किम जोंग ने यह कहकर कि कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव इतना बढ़ चुका है कि उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच कब परमाणु युद्ध छिड़ जाए, कुछ कहना मुश्किल है। एक नासमझ या सनकपन की हद तक जा चुका इंसान कितना खतरनाक हो सकता है यह किम जोंग की हरकतों से पता चलता है। किम जोंग ने संयुक्त राष्ट्र की निस्त्राrकरण समिति के समक्ष कहा कि उनका देश इकलौता ऐसा देश है जिसके खिलाफ अमेरिका ने परमाणु हमला करने की धमकी दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका की सरकार उनके शासन के खिलाफ गुप्त ऑपरेशन चलाने की कोशिश में है। याद रहे कि उत्तर कोरिया अब एक पूर्ण परमाणु सम्पन्न देश बन चुका है। यह अब वह किसी से छिपा नहीं रहा कि उसके पास ऐसे घातक हथियार, परमाणु बम, इंटर-कान्टिनेंटल मिसाइल मौजूद है जिसकी मार अमेरिका तक कर सकता है। उपर वाला न करे अगर कोई परमाणु युद्ध होता है तो उसके घातक नतीजों से पूरा विश्व प्रभावित हो सकता है। उधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कम सिरफिरे नहीं हैं। पिछले दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने भी उत्तर कोरिया को पूरी तरह तबाह करने की धमकी दे डाली। यही नहीं, ट्रंप ने किम को रॉकेट मैन, मैड मैन और सनकी जैसे विशेषणों से भी नवाजा और कहा था कि अराजक अपराधियों के गिरोह से घिरा रॉकेट मैन अपने और अपने शासन के आत्मघाती मिशन पर निकल चुका है। अमेरिका बार-बार चीन पर दबाव बना रहा है कि वह किम जोंग को नियंत्रण में रखे। अमेरिका का मानना है कि उत्तर कोरिया की परमाणु उन्नति के पीछे चीन का ही योगदान है और चीन ही किम जोंग को उकसा रहा है। चीन ने भी दिखावे के लिए उत्तर कोरिया से शांति बनाए रखने की अपील की है। पर हमें याद रखना चाहिए कि किम जोंग जैसे सनकी तानाशाह किसी से डरा नहीं करते। ऐसे में, नहीं भूलना चाहिए कि कोई ऐसी चूक ही उसे इस कदर न उकसा दे कि हमेशा ट्रिगर पर अंगुली लगाए बैठा यह शख्स कोई ऐसी हरकत न कर बैठे, जो पूरे विश्व को भुगतना पड़े। चिन्ता की बात यह है कि ऐसे पागल तानाशाह को लंबे समय तक उसके सूरत--हाल पर भी नहीं छोड़ा जा सकता। हम उम्मीद करते हैं कि चीन सहित उत्तर कोरिया के नजदीक अन्य देश किम जोंग को समझाने का प्रयास करेंगे कि उसे अमेरिका से टकराने की जिद छोड़नी होगी और अपने देश के विकास पर ध्यान देना होगा।
-अनिल नरेन्द्र


No comments:

Post a Comment