Friday, 20 October 2023
विश्वयुद्ध का खतरा मंडराने लगा है
हमास के हमले ने पश्चिमी एशिया ही नहीं, दुनिया को भी झकझोर कर रख दिया है। अब इजराइल बदला ले रहा है। मगर दूसरी शक्तियां भी इस युद्ध में न वूदें तो ही बेहतर है, लेकिन क्या ऐसा हो पाएगा? दुनिया की बड़ी शक्तियों को संयम बरतना चाहिए। जमीनी स्थितियां बन रही हैं, उनसे विश्व की चिंता बढ़नी स्वाभाविक ही है। समस्या तब ज्यादा गंभीर हो गईं जब गाजा के एक अस्पताल में भीषण बमबारी हुईं।
अस्पताल में हुए इस भीषण हमले में 500 से ज्यादा निर्दोषों के मरने की आशंका है। हजारों घायल हो गए हैं। इजराइल का कहना है कि ये हमला हमास ने किया है। उनकी मिसाइल गलती से अस्पताल पर जा गिरी। वहीं हमास और शेष इस्लामी देशों का मानना है कि इजराइल ने सोची-समझी रणनीति के तहत गाजा के अल अहली अरब अस्पताल पर हमला किया है। हमास के नेता इस्माइल हानिया ने हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहारते हुए कहा कि उसने इजराइल को अपनी आव्रमणता के लिए संरक्षण दिया है। हानिया ने कहा, अस्पताल में इतना नरसंहार दुश्मन की व्रूरता और उसकी हार की भावना की पुष्टि करता है। सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, मिस्र, जार्डन और तुर्किए ने भी इजराइल पर गाजा शहर में अल अहली अरब अस्पताल पर बमबारी का आरोप लगाया है। हालांकि इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहु ने एक बयान में कहा कि इन मौतों के लिए गाजा में व्रूर आतंकवादी जिम्मेदार हैं। पूरी दुनिया जानती है कि गाजा के अस्पताल पर हमला करने वाले गाजा के व्रूर आतंकवादी है न कि इजराइल डिपेंस फोर्सेस। उधर ईंरान ने इजराइल और उसका समर्थन करने वाले देशों को कड़ी चेतावनी दी है। ईंरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खुमैनी ने मंगलवार को कहा कि अगर गाजा पर इजराइल के युद्ध अपराध नहीं रूके तो फिर दुनिया भर के मुसलमान इस जंग में उतरेंगे। कोईं भी दुनियाभर की मुस्लिम सेनाओं और ईंरान की फोर्स को रोक नहीं सकेगा। माना जाता है कि हमास और हिजबुल्लाह जैसे संगठनों को ईंरान पर्दे के पीछे से समर्थन दे रहा है। ईंरान के विदेश मंत्री हौसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने कहा कि इजराइल अगर गाजा में जमीनी कार्रवाईं करता है तो उसे नतीजे भुगतने होंगे। आने वाले समय में ईंरान की तरफ से बड़े पैमाने पर कार्रवाईं हो सकती है। दूसरी तरफ अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, प्रांस, आस्ट्रिया, कनाडा, पौलेंड, स्पेन और यूरोपीय संघ सहित अन्य देशों ने भी इजराइल का समर्थन किया है। उन्होंने इजराइल पर हमास के हमलों को बर्बरता बताया है। इजराइल और हमास, हिजबुल्लाह की जंग आव्रामक होती जा रही है। इस बीच दुनियाभर के नेता इजराइल पहुंचने लगे हैं। जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज इजराइल पहुंच चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन भी इजराइल पहुंच चुके हैं। प्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैव्रों भी पहुंच चुके हैं। इसके अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री त्रषि सुनक भी इजराइल पहुंच गए हैं। उधर हमास आतंकवादी समूह की सदस्य शाखा अल-कसम बिग्रेड ने कहा है कि गाजा में 200 से 250 इजराइली बंधक उसके कब्जे में हैं। इन्हें 7 अक्टूबर के हमले के बाद पकड़ा गया था। बंधकों में अमेरिकी और पश्चिमी देशों के नागरिक भी हैं। मगर छोटी सी चिंगारी और लगी तो यह कहीं तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत न हो जाए?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment