Friday, 27 October 2023

हमास की चाल में पंसे अमेरिका-इजरायल

हमास की वूटनीतिक चालों के आगे अमेरिका, इजरायल और हमास के पािमी देश पेल होते नजर आ रहे हैं। इतने दिनों से इजरायल गाजा पट्टी पर जमीनी कार्रवाईं करने के लिए पुल अलर्ट पर खड़ा है पर गाजा में घुसने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है। लाखों सैनिक टैंक बख्तरबंद गािड़यां, विमान सभी पुल अलर्ट पर हैं पर गाजा पर जमीनी हमला करने से कतरा रहा है। हमास की वूटनीतिक समझबूझ के आगे यह सब पेल होते नजर आ रहे हैं। इस दौरान हमास ने न केवल सारी दुनिया के मुसलमानों की हमददा ले ली है बल्कि अमेरिका और चीन को भी आमने-सामने खड़ा कर दिया है। इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग में दुख से कहना पड़ता है कि अब यह जंग धीरे-धीरे वल्र्ड वॉर की ओर बढ़ रही है। समय के साथ इजरायल, हमास, हिजबुल्ला जंग और भयावह हो रही है, जिसमें धीरे-धीरे दूसरे मुल्कों की भी एंट्री हो रही है। अमेरिका का जंगी बेड़ा इजरायल के नजदीक समुद्र में खड़े होकर पहरा दे रहा है और इस बीच अब चीन ने भी अपने युद्ध पोतों को मिडल ईंस्ट भेज दिया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक इजरायल-गाजा युद्ध पर पहले तनाव के बीच चीन ने मध्य पूर्व में छह युद्धपोत भेजे हैं। गाजा पट्टी में इजरायल और हमास आतंकियों में युद्ध के बीच 6 चीनी युद्धपोत मध्य पूर्व में काम कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि चीन की 44वीं नौसेना एस्कार्ट टास्क फोर्स मईं से इस क्षेत्र में नियमित संचालन में है। पिछले हफ्ते उन्होंने ओमान की यात्रा के दौरान सेना के साथ चीनी सैनिकों ने एक संयुक्त अयास किया था। यहां से चीनी नौसेना एस्कार्ट फोर्स 18 अक्टूबर की सुबह निर्धारित कार्यंव््राम के अनुसार वुवैत के शुदैस बंदरगाह पर पहुंची। टास्क फोर्स पीपुल्स लिबरेशन ईंस्टर्न थिएटर से बनाईं जा रही है और इसमें लिबो, एक टाइप 052 डी गाइडिड मिसाइल विध्वंसक प््िरागेट जिग झोऊ और एकीवृत आपूर्ति जहाज कियानदाओईं शामिल है। चीन की ओर से युद्धपोत तब तैनात किए गए हैं जब अमेरिका इजरायल को समर्थन देने के लिए अपने दो एयरव््राफ्ट वैरियर भेज चुका है। अमेरिका को डर है कि इस युद्ध में ईंरान समर्थित आतंकी भी शामिल हो सकते हैं। खाड़ी में युद्ध और न बढ़े इस वजह से अमेरिका ताकत बढ़ा रहा है। ए-16 बाचौग और एफ-15 ईं लड़ावू विमान पिछले हफ्ते कईं एडंवास विमानों के साथ इस क्षेत्र में पहुंचे। इसके अलावा अमेरिका ने 2000 सैनिकों को 24 घंटे के अंदर कभी भी तैनात करने के लिए पुल अलर्ट पर रखा है। चीन ने इजरायल और हमास के बीच की जंग से मिडल ईंस्ट में बड़े पैमाने पर लड़ाईं भड़कने के खतरे को लेकर चेतावनी दी है, चीन के विशेष दूत ने चेतावनी दी कि गाजा के हालात गंभीर हैं और बड़े पैमाने पर जमीनी लड़ाईं का खतरा काफी बढ़ रहा है। जिसका असर क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहा है। संभावनाएं चिताजनक है। चीन ने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र और विपक्षी चैनलों के जरिए फिलस्तिनियों को आपातकालीन मानवीय सहायता देना जारी रखेंगे। अब चीन और अमेरिका आमने-सामने हैं और उम्मीद करें कि टकराव टल जाए नहीं तो..? ——अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment