Vir Arjun, Hindi Daily Newspaper Published from Delhi |
Published on 14th October 2011
अनिल नरेन्द्र
हमने अफगानिस्तान में तालिबान की महिलाओं पर अत्याचारों के बारे में तो सुना था पर ईरान जैसे देश के इस प्रकार की कूरता को सुनकर जरूर अचम्भा हुआ। आज के जमाने में किसी महिला को कोड़े मारे जाएं हजम करना थोड़ा मुश्किल है पर ईरान में ऐसा ही एक किस्सा हुआ है। ईरान की एक फिल्म अभिनेत्री को 90 कोड़े मारने और एक वर्ष कैद की सजा सुनाई गई है। अभिनेत्री पर आरोप है कि उसने ऐसी फिल्म में अभिनय किया है जो देश के कलाकारों पर लगे प्रतिबंध को दर्शाती है। ईरान में विपक्ष की एक वेबसाइट के मुताबिक मर्जिया वफामेहर को `माई तेहरान फॉर सेल' नामक फिल्म में अभिनय करने के लिए एक वर्ष कैद और 90 कोड़े मारे जाने की सजा शनिवार को सुनाई गई। यह फिल्म एक युवा अभिनेत्री की कहानी कहती है जो ईरान में अभिनय पर पाबंदी लगा दिए जाने के बाद गुपचुप तरीके से अपने शौक को जिन्दा रखती है। यह फिल्म ईरान में प्रतिबंधित है लेकिन चोरी छिपे यहां इसका प्रसार जारी है। इसे ईरान के कट्टरपंथी खेमे की तरफ से कड़ा विरोध करना पड़ रहा है। ईरानी एक्ट्रेस मर्जिया वफामेहर का अपराध बस इतना है कि उन्होंने एक ऐसी फिल्म में काम किया जिसमें देश के कलाकारों की जिन्दगी को दर्शाया गया है। मर्जिया का दोष स्पष्ट नहीं किया गया है पर उन्हें मिली सजा से दुनियाभर में सनसनी पैदा कर दी है। `माई तेहरान फॉर सेल' फिल्म की शूटिंग ईरान की राजधानी तेहरान में हुई है। यह एक ऐसी यंग एक्ट्रेस की कहानी है जिसके स्टेज वर्प पर सरकार ने बैन लगा दिया है। इस फिल्म में आधुनिक शहरी ईरान की अनदेखी झलक भी है। यह फिल्म बताती है कि बन्द दरवाजों के भीतर ईरान के युवा किस तरह जीते हैं। इस फिल्म को 2009 में इंडिपेंडेंट प्रिट इनसाइड फिल्म अवार्ड भी मिला है। पिछले साल ट्राइमीडिया फिल्म फेस्टिवल में भी इसने बेस्ट फीचर फिल्म के लिए ज्यूरी अवार्ड जीता था। फिल्म की ईरान-आस्ट्रेलिया मूल की ग्रेनाज मौसवी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म आस्ट्रेलिया के एडिलेड की कम्पनी सियान फिल्म ने बनाई है। ईरान की एक्ट्रेस इस फिल्म में बिना हिजाब के हैं और उनके सिर को गंजा भी दिखाया गया है। इस मामले में सबसे पहले उन्हें इस साल जुलाई में गिरफ्तार किया गया था तभी से वह जेल में बन्द है। हालांकि सरकार ने मर्जिया पर लगे आरोपों को जाहिर नहीं किया पर `द एज' के मुताबिक फिल्म को ईरान में दिखाने के लिए अप्रूवल नहीं मिला था और इसे अवैध तरीके से बांटा जा रहा है। वैसे मर्जिया के पति नासीर तगवई खुद ईरान के जाने-माने फिल्मकार हैं। उनका कहना था कि इस फिल्म को सरकार से इजाजत लेने के बाद ही बनाया गया था। उनके वकील ने सजा के खिलाफ अपील की है। एक आजाद, आधुनिक मुल्क में किसी शख्स के बदन पर 90 कोड़ों की कल्पना भी करना आज की तारीख में मुश्किल है। यह खबर पढ़कर खौफ पैदा होता है। ऐसा कैसे हो सकता है? फिल्म के डायरेक्टर ग्रेनाज मौसवी ने कहा कि मर्जिया पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं। फिल्म बनाने को लेकर जितने भी परमिट लिए गए थे, उन्हें हम कोर्ट में दिखा चुके हैं।Anil Narendra, Daily Pratap, Iran, Iran Film Actress, Vir Arjun
No comments:
Post a Comment