Wednesday, 14 March 2012

द संडे टाइम्स का सनसनीखेज खुलासा ः मोहाली सेमीफाइनल फिक्स था

Vir Arjun, Hindi Daily Newspaper Published from Delhi
Published on 14 March 2012
अनिल नरेन्द्र
क्रिकेट में मैच फिक्सिंग का भूत फिर बोतल से बाहर आ गया है। इंग्लैंड के बहुप्रतिष्ठित अखबार ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि 2011 वर्ल्ड कप मोहाली में खेला गया भारत-पाक सेमीफाइनल फिक्स हो सकता था। यह खुलासा करने वाले ब्रिटिश अखबार `द संडे टाइम्स' ने दिल्ली के एक सटोरिये से बातचीत और अपनी जांच के आधार पर दावा किया है। `द संडे टाइम्स' बहुत प्रतिष्ठित अखबार है, जिसकी विश्वसनीयता पर कम ही संदेह होता है। ऐसी सनसनीखेज रिपोर्ट पर बिना ठोस सबूत और जांच के नहीं दे सकते। जरूर उन्होंने अपने फैक्टस चैक और क्रॉस चैक किए होंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि सट्टेबाजों ने खिलाड़ियों को लाखों रुपये की पेशकश की थी। फिक्सिंग के इस भंवर में एक बॉलीवुड अभिनेत्री के शामिल होने का भी दावा किया गया है। यह मैच पिछले साल 30 मार्च को मोहाली में खेला गया था और इस मैच में भारत ने पाक को हराया था। सट्टेबाजों का दावा है कि वे इंग्लिश काउंटी, अंतर्राष्ट्रीय टी-20, टेस्ट मैच, आईपीएल और यहां तक कि बंगलादेश प्रीमियर लीग तक के मुकाबले फिक्स करते हैं। अखबार ने फिक्सिंग संबंधी सभी सूचना व सबूत आईसीसी को सौंप दिए हैं। आईसीसी के प्रवक्ता ने इस पर कहा, `हम सूचना उपलब्ध कराने के लिए समाचार पत्र के आभारी हैं। हम इन आरोपों की जांच करेंगे, वैध और अवैध बाजारों में क्रिकेट में सट्टेबाजी तेजी से बढ़ी रही है। जिस तरह हर मैच पर लाखों डालर सट्टे पर लगे होते हैं, उससे सट्टेबाजों के मैच को प्रभावित करने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।' ब्रिटेन के अखबारों ने पहले भी मैच फिक्सिंग-स्पाट फिक्सिंग के दावे किए हैं। 2010 में `न्यूज ऑफ द वर्ल्ड' ने तीन पाकिस्तानियोंöसलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर पर स्पाट फिक्सिंग के आरोप लगाए। जांच के बाद तीनों को लंदन की एक अदालत ने दोषी करार दिया और जेल भेजा। एक अन्य मामले में पिछले महीने एसेक्स के पूर्व गेंदबाज मर्विन वेस्टफील्ड को स्पाट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मोहाली के मैच में शक के कई कारण साफ नजर आते हैं। सचिन तेंदुलकर (85 रन) के चार कैच छोड़ना। महेन्द्र सिंह धोनी (25 रन) का कैच भी छूटा था। पाक गेंदबाज उमर गुल (8-0-69-0) का अत्यंत खराब प्रदर्शन। मिस्बाह उल हक (56 रन, 76 गेंद) की धीमी बल्लेबाजी और पाक कप्तान शाहिद अफरीदी का तीसरा पावर-प्ले देर से लेना। आखिर वह बॉलीवुड हसीना कौन है जिसे आधार बनाकर वर्ल्ड कप 2011 का भारत-पाक मैच फिक्स किया गया था। पता चला है कि वह बॉलीवुड की एक फिल्म कर चुकी है और कुछ मॉडलिंग भी। कहा जा रहा है कि यह एक्ट्रेस दिल्ली की है और पेरिस आदि में रैम्प वॉक भी कर चुकी है। संडे टाइम्स ने उसका चेहरा छिपाते हुए उसकी बिकनी में एक फोटो भी छापी है। अखबार के अनुसार इसने बुकी से इशारे पर खिलाड़ियों से सम्पर्प किया और उन्हें अपने जाल में शामिल कर लिया। अखबार के अनुसार पैसा और हुस्न का जाल ही वह नेटवर्प है, जिसके माध्यम से बुकी यह सब करते हैं। अखबार ने बुकी के हवाले से दावा किया है कि आखिर सचिन के चार कैच क्यों ड्रॉप किए गए? क्यों उमर गुल ने आठ ही ओवर में 68 रन दिए? इस आरोप में कुछ तो दम है कि कुछ खिलाड़ियों, कुछ पैसों के लिए ईमानदारी से सौदा कर लेते हैं। कुछ छोटी-मोटी सूचनाओं जैसे पिच का मिजाज कैसा रहेगा, मौसम कैसा रहेगा, टॉस कौन जीतेगा आदि सूचनाएं देने के लिए पैसे लेते हैं पर इनसे मैच के नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ता। मैच के नतीजे पर सीधे-सीधे तब असर पड़ता है जब एक या कई खिलाड़ी मिलकर सट्टेबाजों का साथ दें। मैच फिक्स करने या बुकी के अनुरूप नतीजे निकालने के लिए ये खिलाड़ी धीमी गति से बैटिंग कर सकते हैं, कैच ड्रॉप कर सकते हैं, ढीली गेंदें फेंककर अधिक रन पिटवा सकते हैं। अब यह भी सवाल उठता है कि क्या पाकिस्तानी (या भारतीय) खिलाड़ी कुछ पैसों के लिए वह ऐसे हाई वोल्टेज मैच फिक्स कर सकते हैं? जवाब नहीं भी हो सकता है क्योंकि टूर्नामेंट जीतने पर उन्हें कहीं अधिक रकम मिलती जो कि बुकी ने उन्हें ऑफर की थी। बल्लेबाजों को धीमी गति से रन बनाने के लिए 34.30 लाख रुपये दिए गए जबकि गेंदबाजों को ज्यादा रन लुटाने के लिए 39 लाख रुपये दिए गए। 5 करोड़ 54 लाख रुपये की भारी-भरकम उस खिलाड़ी या अधिकारी को देने की पेशकश की गई, जो मैच के परिणाम की गारंटी दे सके। इस मैच में शक की गुंजाइश इसलिए भी पैदा हुई कि शोएब अख्तर के कैरियर का यह अंतिम मैच था लेकिन कप्तान शाहिद अफरीदी ने मुकाबले से कुछ देर पहले उन्हें बाहर बिठा दिया। पाकिस्तान की ओर से चार खिलाड़ी कामरान अकमल, उमर अकमल, वहाब रियाज और यूनुस खान खेले, जिन पर पहले से ही फिक्सिंग के आरोप थे। मैच से कुछ समय पहले ही पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने पाकिस्तान टीम को फिक्सिंग की चेतावनी दी थी। मोहाली में खेले गए इस सेमीफाइनल में भारत ने 260/9 और पाकिस्तान ने 231/10 रन बनाए। परिणाम भारत 29 रन से जीता।
Anil Ambani, Daily Pratap, Match Fixing, Sunday TImes, Vir Arjun

No comments:

Post a Comment