Sunday 10 December 2017

रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया की बैक बोन हैं

हाल ही में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में कई कीर्तिमान बने। एक बड़ा प्रश्न था कि क्या रविचंद्रन अश्विन अपने तीन सौ विकेट पूरे कर लेंगे या नहीं? श्रीलंका के आखिरी टेस्ट मैच में विकेट लेते हुए उन्होंने अपनी मंजिल हासिल कर ली। अश्विन सबसे कम टेस्ट में तीन सौ विकेट लेने वाले बॉलर बन गए। महान डेनिस लिली ने यह पड़ाव 56 टेस्टों में पूरा किया था। रविचंद्रन अश्विन ने 54 टेस्ट में ही इसे हासिल कर लिया। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंकाई मुथैया मुरलीधरन भी इस ऊंचाई पर 58 टेस्टों में ही पहुंच सके थे। इस मुकाम पर पहुंचने के बाद अश्विन ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट चटकाना चाहते हैं। उन्होंने टीम इंडिया की जीत के बाद कहाöमैं उम्मीद करता हूं कि 300 विकेट से दोगुना विकेट ले सकूं। अभी मैंने तकरीबन 57 टेस्ट ही खेले हैं। स्पिन गेंदबाजी आसान नहीं है। टीम इंडिया से मिले ब्रेक और काउंटी क्रिकेट खेलने का मुझे फायदा मिला। अब मैं तरोताजा महसूस कर रहा हूं। अश्विन ने कहा कि उनकी कैरम बॉल अब भी काफी बेहतरीन है और उन्होंने इस पर काफी मेहनत की है। वह बोलेöमेरा ब्रेक थोड़ा लंबा रहा लेकिन वारसेस्टरशायर में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और कई नई चीजें सीखीं। अश्विन टीम इंडिया का बेहद अहम हिस्सा है। हर मैच में उनका चलना अत्यंत आवश्यक है। अगर वह चलते हैं तो टीम इंडिया की जीत आसान हो जाती है। एक तरफ बल्लेबाजी में विराट कोहली तो दूसरी तरफ बॉलिंग में अश्विन। जब अश्विन चलते हैं तो जमकर विकेट लेते हैं। एक-दो नहीं वह आठ-नौ तक भी पहुंच सकते हैं। रविचंद्रन की बॉलिंग में गजब की विविधता है। उनसे अच्छी ऑफ स्पिन दुनिया में शायद ही किसी की हो। अश्विन बेहद सूझबूझ वाले खिलाड़ी हैं। वह अपनी बॉलिंग में लगातार सुधार करते हैं। दबाकर मेहनत करते हैं। वह बैटिंग भी अच्छी कर लेते हैं। कई बार उन्होंने अपनी बैटिंग में भी जौहर दिखाया है। वह सेंचुरी भी बना सकते हैं। बेशक अश्विन का प्रदर्शन घर की पिचों पर बहुत शानदार रहा है पर वह बाहर जाकर थोड़े फीके पड़ जाते हैं। बाहर जाकर उन्होंने महज वेस्टइंडीज में ही बेहतर बॉलिंग की है। अभी उन्हें आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में बेहतर प्रदर्शन करना है। वहां की पिचें स्पिनर के लिए नहीं बनतीं। हम उम्मीद करते हैं कि अगले साल विदेशों में जब टीम इंडिया खेलने जाएगी तो रविचंद्रन अश्विन नए कीर्तिमान बनाएंगे। वह टीम इंडिया के बहुत अहम हिस्सा हैं।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment