Sunday 18 September 2022

बेगूसराय में 11 लोगों को गोली मारी

बिहार के बेगूसराय में अंधाधुंध फायरिग मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि अपराधी करीब 10 किलोमीटर तक हाइवे पर फायरिग करते गए। बेगूसराय के एसपी योगेंद्र वुमार ने बताया कि अब तक हुईं जांच में इस बात के साफ संकेत हैं कि इस घटना को अंजाम देने वाले एक बाइक पर सवार दो लोग नहीं बल्कि दो बाइक पर चार लोग थे। अपराधी अब भी पकड़ से दूर हैं। पुलिस के हाथ एक सीआईंओपी के समीप बन रहे रेल ओवर ब्रिज के समीप लगे सीसीटीवी का पुटेज लगा है। इसमें एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध अपराधियों के चेहरे स्पष्ट दिख रहे हैं। एसपी ने इंटरनेट मीडिया पर यह फोटो जारी कर सुराग देने वाले को 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश वुमार ने कहा कि यह जानबूझ कर किया गया कांड है। जहां पर घटना हुईं है, वहां एक तरफ पिछड़ी जाति के लोग थे और दूसरी तरह अल्पसंख्यक समाज के लोग थे। इस घटना की हर बिन्दु से पुलिस जांच कर रही है। बता दें, मंगलवार शाम पांच बजे बेगूसराय में दो बाइक सवार अपराधियों ने पांच जगह पर फायरिग की थी। वुल 12 लोगों पर गोली चलाईं गईं थी, इसमें एक की मौत हो गईं। एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिह गंगवार ने कहा कि इस मामले में पुलिस गश्ती दल के सात पदाधिकारियों व कर्मियों को तत्काल प्राभाव से निलंबित कर दिया गया। वारदात को अंजाम देने वाले सभी युवा लग रहे थे, पूरे मामले की जांच करने के लिए चार टीमें बनाईं गईं हैं। एसपी ने कहा कि पुटेज से कईं तस्वीरें निकाली गईं हैं, जिन्हें आसपास के जिलों में भी पहचान के लिए भेजी गईं हैं। वुमार ने कहा कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी की गईं है। जिला के बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है। इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। वहीं बेगूसराय की चौंकाने वाली आपराधिक घटना पर भाजपा ने तीखी प्रातिव््िराया की है। पाटा नेता रविशंकर प्रासाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश वुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह खुलेआम गोलीबारी में एक व्यक्ति की जान गईं और कईं गंभीर रूप से घायल हुए और उनके मंत्री स्वीकार कर रहे हैं कि वह चोरों के सरदार हैं। उसके बाद तो उन्हें सुशासन बाबू का तमगा छोड़ ही देना चाहिए। बिहार में जदयू और राजद गठबंधन की सरकार बनने के तत्काल बाद से भाजपा जंगलराज की वापसी का नारा बुलंद कर रही है। उन्होंने नीतीश को संबोधित करते हुए कहा—नए दोस्तों की संगत में आपका क्या हो गया है नीतीश जी? आरोप लगाया कि राजद का आधार माफिया और भ्रष्ट लोगों का है। ——अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment