Tuesday 20 September 2022

निशाने पर सलमान खान

कांग्रोस नेता व पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले आतंकी संगठनों से गठजोड़ करने वाले वुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ व लॉरेंस बिश्नोईं गिरोह के शूटरों ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को मारने के लिए भी साजिश रची थी। मुंबईं के पनवेल इलाके में सलमान के फार्म हाउस के नजदीक तीन शूटरों ने फजा नाम बताकर किराये पर कमरा भी ले लिया था। इलाके में डेढ़ माह तक रुककर शूटरों ने सलमान के आने-जाने की रेकी की थी। दिल्ली पुलिस ने अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की साजिश में बृहस्पतिवार को एक सनसनीखेज खुलासा किया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोईं गैंग के गुर्गो ने सलमान को मारने के लिए उनके फार्म हाउस के गार्ड से दोस्ती करने की कोशिश भी की थी। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त एमजीएस धारीवाल ने कहा—गैंग के लोगों ने खुद को सलमान का पैन बताकर उनके बारे में जानकारी जुटाईं थी ताकि सही मौका देखकर उनकी हत्या कर सवें। इन लोगों ने फार्म हाउस के आसपास के इलाके की भी रेकी की थी। उन्होंने यह पता लगाया था कि फार्म हाउस के बाहर सलमान की कार कितनी रफ्तार से निकलती है और सड़क पर कहां गड्ढे हैं। मूसेवाला की हत्या से पहले गैंग ने अभिनेता को मारने का प्लान भी तैयार कर लिया था। गैंग के कपिल पंडित, संतोष जाधव, सचिन बिश्नोईं ने पनवेल में कमरा किराये पर लिया था और करीब डेढ़ महीने तक वहां रहे थे। शूटरों ने पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन अचानक मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने का आदेश मिलने पर प्लान बदल गया। गोल्डी व लॉरेंस ने ऑपरेशन सलमान का नाम सलमान बी दिया था। मूसेवाला हत्याकांड को सुलझाने में जुटी पुलिस की स्पेशल सेल के मुखिया ने गुरुवार को विशेष बातचीत में इस मामले का पर्दाफाश किया। सेल के अनुसार कनाडा में रह रहे गोल्डी व तिहाड़ में बंद लॉरेंस ने मूसेवाला की हत्या से पहले सलमान को मारने का प्लान बी तैयार किया था। सलमान पर हमला करने के लिए शूटरों ने छोटे-बड़े अत्याधुनिक विदेशी हथियारों व कारतूसों की व्यवस्था भी कर ली थी। शूटरों को यह पता था कि हिट एंड रन केस में पंसने के बाद सलमान के काफिले की गािड़यों की रफ्तार धीमी रहती है। इस दौरान उन्होंने हमला करने की साजिश रची थी। स्पेशल सेल का कहना है कि दो बार शूटरों ने सलमान खान पर हमला करने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह चूक गए थे। मूसेवाला की हत्या के वुछ दिन बाद शूटरों ने सलमान के पिता को धमकी भरा पत्र भेजा था। सलमान खान की सुरक्षा बढ़ानी जरूरी है। इसका मतलब है कि वह इन बदमाशों के निशाने पर हैं। उनके निजी सुरक्षा गार्डो को भी चौकस रहना होगा। क्या इसका मतलब यह निकाला जाए कि अब इन बदमाशों की नजरें बॉलीवुड सितारों पर भी है? ——अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment