Thursday, 29 September 2022
हिंदुओं पर बढ़ते हमले
दुनियाभर में हिंदुओं पर हमलों की घटनाएं बढ़ रही हैं। नफरत के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। अमेरिकी संस्था नेटवर्व वंटेजियन रिसर्च इंस्टीटाूट के शोध में खुलासा हुआ है कि हिंदुओं के खिलाफ नफरत और हिंसा के मामलों में रिकार्ड 1000 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुईं है। अमेरिकी संस्था नेटवर्व वंटेजियन के सह-संस्थापक जोएल फिकेलस्टाइन ने कहा कि हिंदू विरोधी मीम्स, नफरत और हिंसक एजेंडा बताया जा रहा है। दुनियाभर के हमलों और नफरत का माहौल बनाने में वर्चस्ववादी और कट्टरपंथी इस्लामिक लोगों का हाथ है। देखने में आया है कि पिछले पांच साल के दौरान हिंदुओं पर हमलों की घटनाओं में तेजी आईं है। जोएल फिनकेलस्टीन के अनुसार अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रलिया जैसे बड़े देशों में हिंदुओं पर हिंसा बढ़ी है। हिंदू फोबिया को एक साजिश के तहत बढ़ाया जा रहा है। अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआईं की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में 2020 में भारतवंशी अमेरिकियों पर हमले 500 फीसदी बढ़े है। इनमें से ज्यादातर हिंदू धर्मावलवी के हैं। उधर उत्तरी अमेरिका में हिंदुओं के संगठन सीओएचएनए के निवुंज त्रिवेदी का कहना है कि जिस भी देश में हिंदू जाकर बसते हैं वहां के विकास में योगदान ही देते हैं। ब्रिटेन में पिछले वुछ दिनों से हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। यहां पर वुछ इस्लामिक कट्टरपंथी तत्व उपद्रव मचा रहे हैं। ब्रिटेन की संसद में पेश रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन की लगभग 7 करोड़ की आबादी में 4 प्रतिशत मुस्लिम हैं। लेकिन मुस्लिमों का व्राइम रेट ज्यादा है। ब्रिटेन की जेलों में वैदियों में से 18 फीसदी मुस्लिम हैं। रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड और वेल्स की वुल आबादी में दो फीसदी हिंदू हैं लेकिन कोईं भी हिंदू जघन्य अपराध के आरोप में जेल में बंद नहीं है।
ब्रिटेन में जनगणना की ताजा रिपोर्ट के अनुसार लगभग 14 लाख से ज्यादा हिंदू रहते हैं। जबकि यहां लगभग 11 लाख पाकिस्तानी हैं। ब्रिटेन में रहने वाली वुल मुस्लिम आबादी लगभग 28 लाख है। ब्रिटेन के लेस्टर और बर्मिघम के सौडेक में हाल में मंदिरों पर हुए हमलों में पाकिस्तानी जिहाद गैंग के गुर्गो का हाथ सामने आया है। ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तान का जिहाद स्टेट नेटवर्व ब्रिटेन के यूरोप में जिहाद पैलाने में जुटा है। पाक से आतंकियों को लाकर ब्रिटेन के मदरसों में मिलने वाले सेफ शेल्टर हाउस में रखा जाता है। ब्रिटेन में 30 साल पहले पाक आतंकी मसूद अजहर ने जिहादी नेटवर्व बनाया था। 2005 में लंदन में बम धमाकों में अलकायदा नेटवर्व का हाथ था। इसमें 56 लोग मारे गए। हिंदुओं पर बढ़ते हमले चिंता का विषय है। भारत सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा और जिन देशों में हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है उन देशों से बातचीत करनी होगी और हिंदुओं की सुरक्षा करने को कहा जाए।
——अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment