Saturday 20 January 2024

पाक का आतंकी चेहरा बेनकाब

चेहरा बेनकाब पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि उसकी सेना ने ईंरान के भीतर आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को सवेरे मर्ग बर सर्मचार नाम का अभियान चलाकर ईंरान में शरण लेकर रह रहे आतंकवादियों को निशाना बनाया है। बयान में कहा गया है, गुरुवार सुबह पाकिस्तान ने ईंरान के सिस्तान-ओ-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों के चिन्हित ठिकानों पर सुनियोजित हमले किए है। खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए मर्ग बर सर्मचार नाम के अभियान में कईं आतंकी मारे गए हैं। पाक ने कईं आतंकियों के मरने की बात कही है, हालांकि उसने इससे संबंधित कोईं आंकड़ा नहीं दिया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस अभियान के लिए अपनी सेना को मुबारकबाद दी है। ईंरान इंटरनेशनल न्यूज के अनुसार सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के एक स्थानीय अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि सरावान शहर के पास कईं धमाके हुए हैं। इस प्रांत के डिप्टी गर्वनर जनरल ने ईंरान के सरकारी टीवी चैनल से कहा कि पाकिस्तान ने सरहद के एक गांव पर हमला किया है। इस हमले में तीन महिलाएं और चार बच्चांे की मौत हुईं है। मरने वाला कोईं भी ईंरानी नागरिक नहीं है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ईंरानी मीडिया में आ रही रिपोर्टो के हवाले से कहा कि सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के एक गांव में कईं मिसाइलें गिरी हैं। समाचार एजेंसी एएफपी ने पाकिस्तानी खुफिया विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा, मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि हमने ईंरान के भीतर पाकिस्तान विरोधी गुट को निशाना बनाया है। पश्चिम एशिया में संघर्ष के बीच ईंरान द्वारा इराक के वुर्दिस्तान व सीरिया पर हमले के बाद पाकिस्तान पर किए गए मिसाइल व ड्रोन हमले से युद्ध के एकाधिक मोच्रे खुलने की आशंका तो है ही, लेकिन बेहतर द्विपक्षीय रिश्तों के बीच तेहरान की यह आव्रामकता पाकिस्तान के आतंकी मुहिम को एक बार फिर बेनकाब करती है। ईंरान का आरोप है कि उसके दक्षिण-पूर्वी प्रांतों कत्यान और सिस्तान व बलूचिस्तान में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले के पीछे जिसमें कईं सेना के अधिकारी मारे गए थे, पाकिस्तान के सुन्नी समूह जैसे अल-अदल का हाथ था जिसका बदला लेने के लिए उसने यह कार्रवाईं की है। बलूचिस्तान के सीमांत शहर में किए गए इस हमले में दो लड़कियां मारी गईं हैं, जबकि वुछ लोग लापता हुए हैं, बलूचिस्तान में छिपे आतंकवादी संगठन जैसे अल अदल पर मिसाइल से हमला कर ईंरान ने पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को फिर बेनकाब कर दिया है, देखा जाए तो अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान पर आतंकवादियों के सबसे सुरक्षित पनाहगाह होने का जो आरोप भारत वर्षो से लगा रह है, उस पर इस्लामिक देशों की भी मुहर लगने लगी है। जानकार मान रहे हैं कि अतंर्राष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को लेकर भारत का दावा पहले के मुकाबले और ठोस हो गया है। इस बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, यह ईंरान और पाकिस्तान के बीच का आपसी मामला है। जहां तक भारत का सवाल है, आतंकवाद के प्रति हमारी नीति जीरो टालरेंस की है, हम उन कार्रवाइयों को समझते हैं, जो देश आत्मरक्षा के लिए करते हैं। भारत व ईंरान के अलावा अफगानिस्तान की मौजूदा तालिबानी सरकार भी पाकिस्तान में आतंकियों के छिपे रहने का मुद्दा उठाती रही है। पाकिस्तान पर हुआ ईंरानी हमला उसकी आतंकी करतूतों का ही जवाब है जो भारत लंबे समय से कहता आ रहा है और जिसका सामना भारत कर रहा है। लिहाजा ईंरान का यह हमला इस्लामाबाद के लिए शर्मसार होने की वजह जरूर है।

No comments:

Post a Comment