Vir Arjun, Hindi Daily Newspaper Published from Delhi |
Published on 11th November 2011
अनिल नरेन्द्र
माइकल जैक्सन निसंदेह इस सदी का सबसे बड़ा मनोरंजक था। उनके मुकाबले का कोई दूसरा एंटरटेनर शायद नहीं हुआ और यह कितने दुःख की बात है कि ऐसे महान कलाकार का इतना दुःखद अन्त हुआ। माइकल जैक्सन की हत्या की गई थी। बीते दो साल से न्याय की बाट जो रहे जैक्सन परिवार को आखिरकार इंसाफ मिल ही गया। मामले की सुनवाई कर रही लांस एंजिलिस की एक अदालत ने मंगलवार सुबह माइकल जैक्सन के निजी चिकित्सक डाक्टर कोनरेड मुर्रे को उनकी गैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिया। मुर्रे को जैक्सन की गैर इरादतन हत्या का दोषी पाने का मतलब है कि मुर्रे को चार साल तक की सजा सुनाई जा सकती है। मुर्रे को सजा 29 नवम्बर को सुनाई जाएगी। मालूम हो कि माइकल जैक्सन की 25 जून 2009 को लांस एंजिलिस स्थित उनके अपार्टमेंट में नशीली दवा प्रोपोफॉल का ओवर डोज लेने के कारण मौत हो गई थी। उस समय माइकल लन्दन के प्रस्तावित अपने ओ-2 एरिना कांसर्ट की तैयारी कर रहे थे। उन्हें अनिद्रा की शिकायत थी। मुर्रे इस बाबत उनका इलाज कर रहे थे। मामले की सुनवाई के दौरान उन्होंने माइकल को कम मात्रा में प्रोपोफॉल खिलाने की बात स्वीकारी थी। कोर्ट ने मुर्रे को जैक्सन का लापरवाही से इलाज करने के आरोप में दोषी पाया है। जज माइकल पैस्टर ने कहा, `इससे किसी भी इंसान की मौत होना तय था। डाक्टर मुर्रे के लापरवाह रवैये से जनता की सुरक्षा को खतरा है। ऐसे लोगों से समाज की हिफाजत करनी चाहिए।' जज ने मुर्रे की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी। उन्हें कोर्ट से सीधे जेल ले जाया गया। डाक्टर मुर्रे का मेडिकल लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया। चूंकि डाक्टर मुर्रे के खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं हुआ है, लिहाजा जज माइकल पैस्टर उन्हें प्रोबेशन देने पर विचार कर सकते हैं। लांस एंजिलिस में माइकल जैक्सन मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट के बाहर जुटे पाप किंग के प्रशंसक उस समय खुशी से झूम उठे जब अन्दर से खबर आई कि जज ने डाक्टर मुर्रे को दोषी पाया है। जस्टिस फॉर जैक्सन की मांग कर रहे प्रशंसक एमजे की तस्वीरें और बैनर लेकर कोर्ट के बाहर खड़े नारे लगा रहे थे।माइकल जैक्सन की मौत के ढाई साल बाद भी उनका जलवा कम नहीं हुआ है। `फोर्ब्स' मैगजीन की ओर से जारी सूची में एमजे लगातार दूसरे साल सर्वाधिक कमाई वाले मृत सेलेब्रिटी बनकर उभरे हैं। बीते साल नवम्बर से अक्तूबर 2011 तक जैक्सन एस्टेट ने उनके एलबमों की बिक्री और संगीत कम्पनियों के साथ हुए करार के बूते 17 करोड़ डालर कमाए। नवम्बर 2009 से अक्तूबर 2010 के बीच उसने 27.5 करोड़ डालर अर्जित किए थे। जानकारों के मुताबिक 2010 के मुकाबले 2011 में माइकल जैक्सन की कमाई में भले ही भारी गिरावट आई हो, लेकिन दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले पाप सितारों की सूची में वह अब भी दूसरे स्थान पर हैं। इस मामले में सिर्प आयरिश बैंड यू-2 ही उनसे आगे हैं। `फोर्ब्स' की मानें तो कमाई के लिहाज से एल्विस प्रेएले और चार्लिन भुमरो जैसी हस्तियां माइकल जैक्सन से कोसों दूर हैं। माइकल जैक्सन जैसा महान कलाकार शायद ही दोबारा पैदा हो सके। लाखों दीवाने आज भी उनके डांस के स्टाइल की कॉपी करते थकते नहीं हैं। गाने और डांस का जितना अच्छा समन्वय माइकल करते थे बहुत कम लोग कर सकते हैं।
Anil Narendra, Daily Pratap, Michel Jackson, Vir Arjun
No comments:
Post a Comment