Tuesday, 29 November 2011

यूपी में छिड़ा राहुल और मायावती के बीच महाभारत

Vir Arjun, Hindi Daily Newspaper Published from Delhi
Published on 30th November 2011
अनिल नरेन्द्र
कांग्रेस के युवा महासचिव राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में अपना सब कुछ दाव पर लगा दिया लगता है तभी तो वह अपनी भाषा पर भी नियंत्रण थोड़ा खो चुके हैं। कुशीनगर पर जिस भाषा में राहुल ने बहुजन समाज पार्टी पर हमला किया वह भाषा राहुल जैसे सभ्य, समझदार व्यक्ति को शोभा नहीं देती। पता नहीं वह किसके कहने पर इस प्रकार की भाषा बोल रहे हैं? कुशीनगर में प्रदेश के पांच दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शनिवार को एक जनसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आमतौर पर हाथी घास खाता है लेकिन लखनऊ का हाथी पैसा खा रहा है। राहुल ने कहाöमायावती ने लखनऊ में जादू कर दिया है। आमतौर पर हाथी घास खाता है लेकिन लखनऊ का हाथी पैसा खाता है। यह पैसा दिल्ली सरकार का नहीं है, लखनऊ सरकार का भी नहीं है, यह पैसा गरीबों का है, आप सबका पैसा है। राहुल ने पिछड़ेपन के लिए 20 साल से सत्ता में रही गैर कांग्रेसी सरकारों को जिम्मेदार ठहराया। भ्रष्टाचार और पिछड़ेपन के आरोप अपने में सही हो सकते हैं पर दिग्विजय सिंह की भाषा बोलना राहुल गांधी को शोभा नहीं देता। राहुल के आरोपों का बहन जी ने करारा जवाब दिया है। रविवार को लखनऊ में बोलते हुए मायावती ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उन पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। बसपा प्रमुख ने कहा कि जिस पार्टी ने 40 साल के एकछत्र शासन में प्रदेश का भला नहीं किया वह पांच साल या 10 साल में राज्य की तस्वीर कैसे बदल सकती है? उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह पांच साल में राज्य को देश का नम्बर एक कंगाल प्रदेश बना देगी। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मायावती ने कहा, `कांग्रेस प्रदेश में अपनी दयनीय स्थिति से इतना घबरा गई है कि उसके नेताओं और उसके युवराज (राहुल) को दिल्ली में संसद छोड़कर यहां आकर किस्म-किस्म की नाटकबाजी करनी पड़ रही है।' राहुल ने अपने दौरे में कहा था कि लखनऊ में बैठा हाथी केंद्र की विकास योजनाओं के लिए भेजा गया पैसा खा जाता है। हमारी पार्टी की नीतियों और जनाधार से कांग्रेस का प्रदेश में जीना मुहाल हो गया है। मुझे लगता है कि बसपा का चुनाव चिन्ह हाथी उसे सपने में भी खदेड़ता है, सताता है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस को हमेशा बसपा का भय रहता है। कांग्रेसियों को सपने में भी बसपा का हाथी रौंदते दिखाई देता होगा। कांग्रेसी नेता जो अनाप-शनाप बोलते हैं उस पर मैं तो संज्ञान नहीं लेती पर प्रदेशाध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को गुस्सा जरूर आता है। माया ने कहा कि बसपा के जनाधार से घबराए राहुल संसद छोड़ यूपी में नाटकबाजी कर रहे हैं। यूपी के लोगों को भिखारी कहने पर उन्होंने कहा कि उन 40 वर्षों में यूपी के लोगों ने ज्यादा पालयन किया जब यहां कांग्रेस का राज था। लोगों के पलायन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है, हम नहीं। उन्होंने दावा किया कि चुनाव में बसपा के इस नारे को हकीकत में बदल देगी कि `चलेगा हाथी, उड़ेगी धूल, न रहेगा पंजा न रहेगा फूल और न रहेगी साइकिल।'
Anil Narendra, Bahujan Samaj Party, Congress, Daily Pratap, Mayawati, Rahul Gandhi, Vir Arjun

No comments:

Post a Comment