Tuesday, 8 November 2011

भंवरी देवी सेक्स, ब्लैकमेल और अपहरण का स्कैंडल



Vir Arjun, Hindi Daily Newspaper Published from Delhi
Published on 8th November 2011
अनिल नरेन्द्र
बहुचर्चित राजस्थान के भंवरी देवी सेक्स स्कैंडल में एक नया मोड़ आ गया है। क्या भंवरी देवी ने मंत्री महिपाल मदेरणा को एक सीडी को लेकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया था? पुलिस के हाथ एक चार मिनट की आडियो सीडी लगी है। इस क्लिप में कथित रूप से कांग्रेस विधायक मलखान बिश्नोई की बहन इन्द्रा एवं भंवरी के बीच मारवाड़ी भाषा में बातचीत है जिसमें भंवरी देवी इन्द्रा को यह भी धमकी दे रही है कि डील (धन का लेन-देन) नहीं हुई तो चार दिन बाद सीडी को टीवी पर चला दिया जाएगा। बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा और लूंगी में कांग्रेस विधायक मलखान का इसमें उल्लेख करते हुए सीडी का सौदा नहीं होने की स्थिति में एसपी के पास तक की बात कही गई है। बातचीत में दोनों पक्षों के पास सीडी होने की बात भी कही गई है। क्लिप में खुलकर अश्लील शब्दावली व गाली-गलौज का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इन्द्रा बिश्नोई का दावा है कि न तो उसे आडियो क्लिप की जानकारी है और न ही उसकी आवाज है। आडियो क्लिप में ही भंवरी, इन्द्रा और सोहन लाल के बीच सीडी को लेकर आपसी बातचीत का ब्यौरा रिकार्ड है और उसमें अशोक गहलोत सरकार को संकट में डालने और सात करोड़ रुपये तक की सौदेबाजी का भी जिक्र है। इस मामले में कुछ दिनों पूर्व सीबीआई ने मलखान के छोटे भाई परसराम से भी पूछताछ की थी। इस कांड में सर्वाधिक चर्चित आरोपी शहाबुद्दीन ने सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बताया जाता है कि सीबीआई टीम ने जोधपुर व आसपास के सम्भावित ठिकानों के साथ शहाबुद्दीन के घर जाकर उसके परिजनों से भी तहकीकात की थी। उसके परिजनों ने यह कहकर और गुमराह कर दिया कि शहाबुद्दीन की प्रेमिका का भी भंवरी देवी के अपहरण में बहुत बड़ा हाथ है। यह भी बात सामने आई कि शहाबुद्दीन पीपाड़ का रहने वाला है। अब यह आशंका भी जताई जा रही है कि घटना का मुख्य केंद्र पीपाड़ व आसपास का कोई इलाका हो सकता है। भंवरी देवी के पति अमीर चन्द ने अपनी पत्नी की हत्या की आशंका जताते हुए सीबीआई को कॉल डिटेल भी मुहैया करवाई है। इसमें वह सभी नम्बर हैं जिसके आधार पर भंवरी देवी प्रकरण की गुत्थी सुलझ सकती है। भंवरी के पति ने कांग्रेस विधायक मलखान सिंह के सेल नम्बर भी उपलब्ध कराए। सीबीआई टीम को अमीर चन्द ने बताया कि इन नम्बरों से मलखान सिंह लगातार फोन करते थे। पुलिस व सीबीआई टीम इस अफवाह की अब गहराई से जांच कर रही है कि क्या भंवरी देवी को पीपाड़ शहर और पीपाड़ रोड के बीच के चूने-भट्ठे में डालकर जिन्दा जला दिया गया? भंवरी देवी को चूने-भट्ठे में डालकर जिन्दा जला दिए जाने की आशंका के चलते सीबीआई ने पंचायत समिति के सदस्य गौरधन राम चौधरी के चूने-भट्ठे पर जाकर बाकायदा तलाशी ली और चौधरी के रिश्तेदारों से पूछताछ की है। सीबीआई भंवरी देवी अपहरण में इस्तेमाल की गई बोलेरो में मिले बालों के बारे में भी पता करने की कोशिश में है। भंवरी देवी अपहरण व आगे क्या हुआ इस मामले का अब जल्द खुलासा हो सकता है। सेक्स, ब्लैकमेल, अपहरण और फिर हत्या का यह मामला होने की पूरी सम्भावना है।
Anil Narendra, Bhanwri Devi, CBI, Daily Pratap, Rajassthan, Rajasthan High Court, Vir Arjun

No comments:

Post a Comment