Tuesday, 24 September 2013

मुंबई 26/11 की तर्ज पर नैरोबी में गैर मुसलमानों पर आतंकी हमला

शनिवार को केन्या की राजधानी नैरोबी के एक शापिंग मॉल में जबरदस्त आतंकी हमला हुआ जो अब तक जारी है। इस हमले ने हमें मुंबई 26/11 की याद ताजा करा दी है। उसी तर्ज पर हुए इस हमले में अलकायदा समर्थित सोमाली आतंकियों ने विदेशियों और डिप्लोमेट्स के बीच लोकप्रिय वेस्टगेट सेंटर मॉल पर 26/11 की तर्ज पर हैंड ग्रेनेड फेंकते हुए, एके 47 से अंधाधुंध फायरिंग कर गोलियां बरसाईं। इस हमले में अभी तक जो खबर आई है उसके अनुसार दो भारतीयों समेत 70 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 200 लोग जख्मी हैं जिनमें चार भारतीय हैं। भीड़ भरे मॉल में शनिवार को दोपहर घुसे आतंकवादियों ने रविवार को खबर लिखने तक 30 लोगों को बंधक बना रखा था। चूंकि यह मॉल यहूदियों का है और यहां पर बहुत से यहूदी व विदेशी मूल के लोग जाते हैं इसलिए इजरायली सेना भी वहां पहुंच चुकी है और कीनिया के सैनिकों के साथ इजरायली आर्मी ने मोर्चा सम्भाल लिया है। करीब एक हजार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है लेकिन 49 लोग लापता हैं। नैरोबी में 1998 के बाद यह सबसे भीषण हमला है। चश्मदीदों के मुताबिक सोमालियाई इस्लामी उग्रवादियों के संगठन अल शबाब के 10 से 15 आतंकियों ने चेहरे काले नकाबों से ढक रखे थे और मॉल में घुसते ही उन्होंने लोगों से उनका पूरा परिचय लिया और कहा कि मुसलमान एक तरफ हो जाओ, हम सिर्प गैर मुसलमानों को मारने आए हैं। इसके बाद मुसलमानों को मॉल छोड़ने को कहा और शेष बचे लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इस हमले में 70 गैर मुस्लिम मारे गए और 200 से ज्यादा घायल हो गए। अपुष्ट खबरों के अनुसार यह संख्या ज्यादा है। मरने वालों में अमेरिकन, ब्रिटिश, आस्ट्रेलियन व अन्य पश्चिमी नागरिक भी बताए जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए कीनिया के गृहमंत्री जोसेफ ओले ने बताया कि इजरायली सेना मॉल में घुस चुकी है लेकिन अन्दर उग्रवादियों ने कई लोगों को बंदी बना रखा है और इजरायली सेना उन्हें बचाने के लिए आतंकियों से लोहा ले रही है। समाचार लिखे जाने तक उग्रवादियों से इजरायली सेना की मुठभेड़ जारी थी। दोनों तरफ से चल रहीं गोलियों के बीच रेस्क्यू आपरेशन भी जारी है। इस मॉल को टारगेट इसलिए बनाया गया क्योंकि यह इजरायली स्वामित्व का है और यहां अकसर विदेशी आते हैं। मारे जाने वालों में दो कनाडाई, दो फ्रैंच और एक दक्षिण कोरियाई नागरिक की पुष्टि हो चुकी है। सोमालिया के चरमपंथी विद्रोही समूह अल शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है जिसमें विशेष रूप से गैर मुस्लिमों को निशाना बनाया गया। हमले में 100 से अधिक लोगों के मरने का भी उन्होंने दावा किया है। हमले में मारे गए लोगों में एक आठ वर्षीय बच्चा भी है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि इस हमले में तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले 40 वर्षीय श्रीधर नटराजन और बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा के प्रबंधक के आठ वर्षीय बच्चे परमांशु जैन की भी मौत हो गई है। इस्लामाबाद की खबर के अनुसार मॉल पर हमला करने वाले संगठन अल शबाब के सुरक्षा और प्रशिक्षण मामलों के सरगना पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति कार्रवाई का मुख्य सूत्रधार माना जा रहा है। दलांग वाल जर्नल ने 2010 की एक रिपोर्ट में कहा था कि पाकिस्तानी नागरिक अबू मूसा मोमबासा शबाब का सुरक्षा एवं प्रशिक्षण प्रमुख है।



No comments:

Post a Comment