Sunday, 20 August 2017

अब तक अछूता रहा स्पेन भी आतंक का शिकार

यह सभी को मालूम है कि कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के निशाने पर यूरोप है। पिछले कुछ समय से यूरोप के विभिन्न देशों में आईएस हमले कर रहा है। ताजा केस स्पेन का है। स्पेन में कुछ ही घंटे के अंतराल पर लगातार दो आतंकी हमले हुए। गुरुवार को शाम चार बजकर पचास मिनट पर एक सफेद वैन ने स्पीड में लहरते हुए सड़क किनारे खड़े लोगों को जानबूझ कर निशाना बनाया। इस हमले की चपेट में 18 देशों के नागरिक आ गए। इनमें जर्मनी, रोमानिया, इटली, अल्जीरिया और चीन जैसे देश शामिल हैं। यह हमला बार्सिलोना के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल लास रमब्लास में हुआ जो बार्सिलोना शहर के केंद्र में स्थित 1.2 किलोमीटर लंबा रास्ता है। पुलिस ने इस मामले में मोरक्को के एक व्यक्ति और उत्तरी अफ्रीका के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। तथाकथित इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। पिछले एक साल में यूरोप में कई शहरों में भीड़ पर गाड़ी चढ़ाने या दौड़ाने की कई घटनाएं हुई हैं। पेरिस में नौ अगस्त 2017 को एक व्यक्ति ने कुछ सैनिकों पर डीएमडब्ल्यू गाड़ी दौड़ा दी, इसमें छह लोग घायल हो गए। लंदन में तीन जून 2017 को तीन जेहादियों ने लंदन ब्रिज पर लोगों पर वैन दौड़ा दी और कई लोगों पर चाकू से हमला किया। जून महीने में ही फिन्सबरी पार्क में मुसलमानों पर एक वैन के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। 22 मार्च 2017 को वैस्ट मिनिस्टर ब्रिज पर लोगों पर एक गाड़ी दौड़ा दी गई और कार चालक ने एक पुलिसकर्मी को चाकू से हमला कर मार दिया। बर्लिन में क्रिसमस बाजार में भीड़ को निशाना बनाया गया। फ्रांस के शहर नीस में 14 जुलाई 2016 को ट्यूनीशिया मूल के मोहम्मद लावेइज बहूलत डे पर आतिशबाजी देखने के लिए पहुंची भीड़ पर एक लारी से हमला किया गया जिसमें 86 लोगों की मौत हो गई। भीड़ पर गाड़ी चढ़ाने की घटना के कुछ ही घंटे बाद स्पेन के तटीय शहर कैम्बील्स में कुछ अन्य संदिग्धों ने इसी तरह की घटना को अंजाम देने की कोशिश की पर पुलिस ने हमला विफल करते हुए मुठभेड़ में पांच संदिग्ध आतंकियों को मारा गिराया। ऐसा माना जा रहा है कि यह हमला बार्सिलोना में हुए हमले का ही हिस्सा था। उधर स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो रखॉय ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने इसे जेहादी हमला बताया। इस्लामिक स्टेट ने यूरोप के कई शहरों में हमले किए हैं पर पिछले एक दशक में यूरोप में हुए आतंकी हमलों से स्पेन अब तक अछूता रहा था। स्पेन की राजधानी मैड्रिड में आखिरी हमला मार्च 2004 में हुआ था। उस वक्त ट्रेन में हुए धमाकों में 194 लोग मारे गए थे और 180 से ज्यादा घायल हुए थे। अब स्पेन भी निशाने पर आ गया है।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment