Thursday 25 July 2024

पवार भ्रष्टाचार के सरगना, उद्धव औरंगजेब फैन क्लब प्रमुख

जैसे-जैसे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव करीब आते जा रहे हैं राजनीतिक दलों के स्वर तीखे होते जा रहे हैं। हाल ही के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जहां 2019 में राज्य की 23 सीटें जीती थीं, वहीं 2024 में घटकर यह नौ रह गई हैं। इससे भाजपा नेतृत्व बौखला गया और अब पूरी कसरत आगामी विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने पर लगा दी है। नेताओं के स्वर न केवल तीखे होते जा रहे हैं बल्कि मर्यादाओं को लांघने वाले होते जा रहे हैं। प्रतिद्वंद्वियों पर हमले होते रहते हैं पर भाषा मर्यादित होनी चाहिए। रविवार को केन्द्राrय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी नेताओं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार पर तीखा हमला किया और उन्हें देश में भ्रष्टाचार का सरगना करार दिया। पुणे में भाजपा के राज्य सम्मेलन में शाह ने शिवसेना (उद्धव) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को औरंगजेब फैन क्लब का प्रमुख करार दिया और कहा कि वे 1993 के मुंबई श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगने वालों लोगों के साथ बैठे हैं। शाह ने कहा कि भाजपा नीत महायुति महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 2014 और 2019 के चुनावों से बेहतर प्रदर्शन करेगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने पुणे में कहा कि शरद पवार ने भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाया। शिवसेना (उद्धव) प्रमुख पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे उन लोगों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगा था। उन्होंने कहा कि औरंगजेब फैन क्लब क्या है? जो (26/11) के आतंकी हमले के दोषी अजमल कसाब को बिरयानी खिलाते हैं, जो याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगते हैं, जो विवादित इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक को शांति दूत पुरस्कार देते हैं और जो (प्रतिबंधित इस्लामी संगठन) पीएफआई का समर्थन करते हैं। उद्धव ठाकरे को इन लोगों के साथ बैठने में शर्म आनी चाहिए। विपक्षी नेताओं ने अमित शाह जी को याद दिलाया कि उनकी पार्टी सबसे भ्रष्ट लोगों को अपनी वाशिंग मशीन में डालकर साफ सुथरा कर देती है। जैसे अजित पवार पर खुद प्रधानमंत्री ने 70,000 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था और तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने वीडियो में कहा था कि अजित पवार चक्की पिसिंग, चक्की पिसिंग करेंगे, जिन्होंने छग्गन भुजबल को अपनी पार्टी में मिलाया, जिन्होंने प्रफुल्ल पटेल जिस पर भ्रष्टाचार के कई आरोप थे उनको पार्टी में मिलाया, वह आज भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं। शरद पवार ने दो-तीन दिन पहले कहा था कि इस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उनका गठबंधन (एनसीपी-उद्धव ठाकरे गुट और कांग्रेस) मिलकर 200 से ऊपर सीट जीतने जा रही है। दूसरी और महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन महायुति में आपसी फूट चर्म पर है। अजित पवार गुट के कई नेता वापस शरद पवार की शरण में आ गए हैं। रहा सवाल उद्धव का तो उनके साथ महाराष्ट्र की जनता है क्योंकि वह यह मानती है कि शिंदे ने उनके साथ विश्वासघात किया है और वह उन्हें गद्दार मानती है। भाजपा पूरा जोर लगा रही है ताकि आगामी होने वाले विधानसभा में पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर सके।

No comments:

Post a Comment