Sunday 26 November 2017

एक बार फिर पाकिस्तान का असली चेहरा बेनकाब हुआ

भारत सरकार ने गुरुवार को कहा कि लश्कर--तैयबा संस्थापक और नवम्बर 2008 में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को रिहा किए जाने का फैसला पाकिस्तान के असली चेहरे को दिखाता है। गौरतलब है कि इस साल 31 जनवरी को हाफिज सईद और उसके चार साथियों को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने गिरफ्तार किया था। सईद को उनके घर में ही नजरबंद रखा गया था। हाफिज सईद भारत की निगाह में तो आतंकवादी-अपराधी है ही, अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने भी उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित कर रखा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहाöहाफिज सईद की रिहाई एक बार फिर आतंकवाद जैसे घृणित अपराध के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित व्यक्ति या संस्था को सजा दिलाने में पाकिस्तान सरकार की गंभीरता में कमी की पुष्टि करती है। भारत ने यह प्रतिक्रिया लाहौर उच्च न्यायालय द्वारा बुधवार को हाफिज के खिलाफ सबूतों के अभाव में उसे 10 महीने की घर में नजरबंदी से मुक्त करने के बाद दी है। यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान ने गैर राजकीय तत्वों को संरक्षण व समर्थन देने की अपनी नीति में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत समेत पूरा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इस बात से आक्रोशित है कि स्वघोषित आतंकवादी को, संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी आतंकवादी घोषित करने के बावजूद पाकिस्तान ने उसके नापाक एजेंडे को जारी रखने और खुलेआम करतूतों को अंजाम देने की अनुमति दी। ऐसा लगता है कि पाकिस्तानी तंत्र घोषित आतंकवादियों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रहा है। यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान ने सरकार से इतर तत्वों को संरक्षण और समर्थन देने की नीति में कोई बदलाव नहीं किया है। पाकिस्तान ने आतंकवादियों को बचाने व समर्थन करने की नीति छोड़ी नहीं है। लश्कर सरगना के वकील ने बताया कि भारत ने उसके बारे में जो सबूत पाकिस्तान सरकार को सौंपे थे वे न्यायिक समीक्षा बोर्ड के सामने दाखिल ही नहीं किए गए। बोर्ड ने इसी वजह (सबूतों के अभाव) से हाफिज की रिहाई के आदेश दे दिए। सईद लश्कर--तैयबा का चेहरा माना जाता है और इस आतंकी संगठन ने कितना कहर बरपाया है यह भारत कैसे भूल सकता है। फिर मुंबई में हुए आतंकी हमले में कुछ अमेरिकी नागरिक भी मारे गए थे। ऐसा आदमी सार्वजनिक गतिविधियों में खुलेआम हिस्सा ले यह किसी को स्वीकार्य नहीं। उधर अमेरिका ने हाफिज की रिहाई पर चिन्ता जताई है और पाकिस्तान सरकार से उसे तुरन्त गिरफ्तार करने को कहा है। अमेरिकी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हाफिज सईद आतंकवादी हमलों के जरिये हजारों मासूमों की मौत का जिम्मेदार है। उस पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा हुआ है। अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने उसके जमात-उद-दावा को आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है। पाकिस्तान सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि उसे गिरफ्तार किया जाए और ढंग से मुकदमा चलाया जाए। गुरुवार आधी रात को आजाद होने के बाद सईद ने भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया। उसने कहाöमेरी तरह कश्मीर भी एक दिन आजाद होगा। अल्लाह मुझे इतनी ताकत दे कि हम कश्मीर की आजादी के लिए (भारत से) लड़ते रहें।

No comments:

Post a Comment