टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जब भी मैदान
पर उतरते हैं, क्रिकेट प्रेमी रिकार्डबुक खंगालने
लगते हैं कि अब वो कौन-सा नया कीर्तिमान रचने जा रहे हैं। भारत और श्रीलंका के बीच नागपुर में
खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट ने अपने करियर का पांचवां दोहरा शतक पूरा
करके इतिहास रच दिया। विराट 213 रन बनाकर आउट हुए। अपनी मैराथन
पारी में उन्होंने 267 गेंदों का सामना किया जिसमें
17 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। कप्तान के रूप में
5 दोहरे शतक लगाने वाले विराट दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस
मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा की बराबरी की हैं। अपना
62वां टेस्ट मैच खेलते हुए विराट ने अपने नाम 19 शतक दर्ज किए। साल 2017 में विराट का यह चौथा शतक था।
साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फार्मेट को मिलाने पर 2017 में यह उनका 10वां शतक था। इस तरह वो इस साल बतौर कप्तान
सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनके पीछे 9 शतकों
के साथ आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग ने लगातार दो साल
2005 और 2006 में कप्तान के रूप में नौ-नौ शतक लगाए थे। विराट ने सुनील गावस्कर को भी पीछे छोड़ दिया। गावस्कर ने
47 टेस्टों में कप्तानी की जिसमें 11 शतक लगाए,
वहीं विराट का कप्तान के रूप में यह 31वां ही टेस्ट
मैच था । क्रिकेट की दुनिया के सबसे दिग्गज बल्लेबाज कहे जाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन
को भी विराट ने कप्तानी के मामले में पीछे छोड़ दिया है। वे अपने अर्ध शतकों को जिस
रफ्तार से शतकों में तब्दील करते हैं उस लिहाज से वे सबसे बेहतरीन कप्तान बन चुके हैं।
लगभग 7 साल बाद ऐसा हुआ जब किसी टेस्ट मैच की एक पारी में चार
भारतीय बल्लेबाजों ने शतक जमाए। बतौर बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट
कोहली के लिए 2017 का साल बेहद सफल रहा। पूरे करियर को देखते
हुए तुलना की जाए तो इस साल उन्होंने सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट
के सभी फार्मेट में आंकड़ों की बात करें तो कप्तान कोहली सबसे आगे दिखाई देते हैं।
इस साल उन्होंने एक नहीं बल्कि कई करिश्माई fिरकार्ड तोड़कर अपना
झंडा गाड़ा। श्रीलंका के खिलाफ साल की आखिरी सीरीज में भी वो जमकर खेले। एक साल में
सबसे शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने अभी तक के सभी भारतीय कप्तानों का भी रिकार्ड तोड़
दिया। 2312 रन बनाकर उन्होंने सौरव गांगुली के 2059 रनों का रिकार्ड तोड़ दिया। विराट कोहली की अभूतपूर्व सफलता के पीछे एक बहुत
बड़ा कारण है उनकी फिजिकल फिटनेस। वह इतने फिट हैं कि उन्हें इतनी लम्बी-लम्बी पारियां खेलने में कोई दिक्कत नहीं होती। इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन
बल्लेबाज हैं विराट कोहली ।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment