Monday, 29 January 2018

मामला राहुल को छठी पंक्ति में बैठाने का

राजधानी दिल्ली में 69वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इंडिया गेट लॉन में छठी पंक्ति में स्थान दिए जाने पर कांग्रेस पार्टी ने जबरदस्त प्रतिक्रिया करते हुए मोदी सरकार की घटिया राजनीति करार दिया। कांग्रेस पार्टी के मीडिया मामलों के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट कर कहाöपूरे विश्व ने मोदी सरकार की घटिया राजनीति को देखा और इस घमंडी सरकार ने सभी परंपराओं को ताक पर रखकर जानबूझ कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पहले चौथी पंक्ति में सीट दी लेकिन फिर छठी पंक्ति में बिठाया। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार परेड देखने गए थे। कांग्रेस की दलील थी कि अगर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पहली लाइन में जगह मिल सकती है तो राहुल गांधी को क्यों नहीं? हालांकि इन विवादों के बीच राहुल ने साफ किया कि वह परेड में भाग लेने गए थे क्योंकि परेड अहम है। उन्होंने कहा कि वे लोग मुझे कहां बैठाते हैं यह जरूरी नहीं है। गौरतलब है कि सत्ता पक्ष और विपक्षी दल के अध्यक्ष को पहली लाइन में जगह मिलती रही है। यहां तक कि मोदी सरकार में भी कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी को पहली लाइन में जगह मिलती रही है। पिछले साल भी वह पहली लाइन में ही बैठी थी। यह पहला मौका होगा जब कांग्रेस अध्यक्ष को पिछली सीट पर जगह दी गई है। राहुल गांधी को छठी पंक्ति में सीट मिलने पर कांग्रेस की आपत्ति को खारिज करते हुए भाजपा ने कहा कि वह खुद को अतिविशिष्ट व्यक्ति मानते हैं जिन्हें हर किसी के आगे रखा जाना चाहिए। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीबीएल नरसिम्हा राव ने हैरानी जताई कि राहुल को जब प्रोटोकॉल के मुताबिक सीट आवंटित की गई तो इतना शोरशराबा क्यों हो रहा है। साथ ही कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान भाजपा नेताओं से इसी तरह का बर्ताव किया जाता था लेकिन उसने कभी इसे मुद्दा नहीं  बनाया। राव ने कांग्रेस की आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि 133 साल के शानदार इतिहास का दावा करने वाली पार्टी पर यह जंचता नहीं है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो राजनाथ सिंह जैसे नेताओं और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षों के साथ इसी तरह का व्यवहार किया गया। हम समझते हैं कि सीटों को आवंटित करने वालों की छोटी-सी गलती मुद्दा बन गई है। राहुल गांधी आज कांग्रेस अध्यक्ष हैं और उन्हें इस हिसाब से उचित सीट मिलनी चाहिए थी। बात बहुत छोटी है पर यह सरकार की मानसिकता दर्शाती है।

No comments:

Post a Comment