अभी तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद
केजरीवाल का नाम तक लेने से कतराने वाले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्वांचल
महापुंभ की रैली में भाषण के दौरान केजरीवाल पर कई सीधे हमले बोले। मामला तब रोचक
हो गया जब बीजेपी के ट्वीटर हैंडल से अमित शाह की कही गई बातें ट्वीट की गई तो
उसके जवाब में केजरीवाल ट्वीट पर जवाब देने लगे। शाह ने दिल्ली की सभी सातों सीटें
जीतने का दावा भी किया। इस ट्वीटर वॉर में मनोज तिवारी भी कूद पड़े। उन्होंने
ट्वीट किया कि केजरीवाल जी दिल्ली की जनता ने आपको बड़ी उम्मीद से चुना था, पर आपने उनके विश्वास को तार-तार कर दिया। दिल्ली के
मुख्यमंत्री अपना काम आपको करना है। आपको पब्लिक fिडबेट का
बहुत शौक है न तो दिल्ली के किसी भी कार्यकर्ता को चुन लें। अमित शाह के सवालों का
सवाल दर सवाल केजरीवाल ने जवाब दिया। अमित शाहöकेजरीवाल जी
चार बरसों में आपने दिल्ली के लोगों के कितने काम किए है? दिल्ली
के मुख्यमंत्री का एक ही मंत्र है झूठ बोलना, जोर से बोलना,
सार्वजनिक बोलना और बार-बार झूठ बोलना। इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि जितने काम
मोदी जी ने 4 साल में किए उससे 10 गुना
ज्यादा हमने किए हैं। मोदी जी ने जितने जन विरोधी और गलत काम किए? आपको दिल्ली के लोगों ने दो ही काम दिए थेö सफाई और
पुलिस। आपने दोनों का बेड़ागर्प कर दिया। अमित शाहöयूपी के
पूर्वी हिस्से बिहार और झारखंड के लिए कांग्रेस सरकार ने 13वें वित्त आयोग में मात्र 4 लाख
करोड़ रुपए दिए। मोदी सरकार ने 14वें वित्त अयोग में 13,80,00
करोड़ रुपए पूर्वांचल विकास के लिए दिए हैं। केजरीवालöआपने दिल्ली को 14वें वित्त आयोग में कितने रुपए दिए?
मात्र 325 करोड़? दिल्ली
में भी तो पूर्वांचल के लोग रहते हैं। उनके विकास के लिए क्यों पैसे नहीं दिए हैं?
दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ केंद्र सरकार का
भेदभाव क्यों? आपने तो हमारी हस्ती मिटाने की बहुत कोशिश की
पर ऊपर वाला हमारे साथ है। बताइए, कब और कहां डिबेट करेंगे। 9
मई 2014 को अमित शाह ने ट्वीट किया था कि अगर 16
मई के बाद केजरीवाल राजनीति में रहे तो मैं जरूर उनसे बहस करूंगा।
अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह को रामलीला मैदान में
खुली बहस की चुनौती दी। केजरीवाल ने कहा कि अतिम शाह जी आइए सार्वजनिक मंच से
रामलीला मैदान में केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के कामों पर खुली बहस करते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी ने चार साल में जितने काम किए, उससे
10 गुना काम हमने तीन साल में करके दिखाए हैं। मोदी जी ने जन
विरोधी काम किए, गलत फैसले लिए, मगर मैंने एक भी ऐसा काम नहीं
किया। जैसे-जैसे चुनाव करीब आते जाएंगे, खासकर 2019 के लोकसभा चुनाव बीजेपी और आम आदमी पार्टी की तकरार बढ़ती जाएगी। अगर अमित
शाह दिल्ली की सातों सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं तो अरविंद केजरीवाल भी कह
रहे हैं कि हम सातों सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।
No comments:
Post a Comment