Thursday 21 February 2019

फिल्म संगठनों ने पाक कलाकारों पर लगाई पाबंदी

पुलवामा में 14 फरवरी के आतंकी हमले के बाद पूरे देश में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड के सेलेब्स भी अपने गुस्से का खुलकर इजहार कर रहे हैं। बीते दिनों हमले की निन्दा करते हुए जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने अपना प्रस्तावित कराची दौरा रद्द कर दिया था। अब बॉलीवुड की मशहूर सिंगर रेखा भारद्वाज और सिंगर हर्षदीप कौर ने भी पाकिस्तान दौरा रद्दा कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों सिंगरों को एक संगीत कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लाहौर जाना था। उन्हें 21 और 22 मार्च को लाहौर में होने जा रहे शान--पाकिस्तान नाम के कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन पुलवामा हमले के बाद दोनों सिंगरों ने नाराजगी जताते हुए अपने दौरे को कैंसिल कर दिया है। पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में महानायक अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म और क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह और सुरेश रैना के एक विज्ञापन की शूटिंग रविवार को मुंबई में करीब दो घंटे के लिए रोक दी गई। दूसरी ओर फेडरेशन ऑफ वैस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज ने पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह बैन लगाने का फैसला किया है। 24 फिल्म संगठनों ने गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में विरोध प्रदर्शन किया। सहवाग, हरभजन, रैना और लक्ष्मण सहित अन्य लोग फिल्म सिटी में एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन वह लोग सैनिकों के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने के लिए शूटिंग रोक कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। सहवाग ने कहा कि हम जो भी कहें या करें वह सैनिकों और उनके योगदान के लिए शायद कम ही होगा। हम केवल उनका शुक्रिया अदा कर सकते हैं और उनकी मदद करने के लिए जो कुछ कर सकते हैं, हमें करना चाहिए। हम बहुत दुखी हैं लेकिन भविष्य में हम सभी के लिए एक बेहतर समय की आशा करते हैं। हरभजन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शहीद हुए जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। फेडरेशन ऑफ वैस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने बताया कि सभी फिल्म संगठनों ने हिन्दी फिल्मों में काम करने वाले किसी भी पाकिस्तानी कलाकार का पूरी तरह से बहिष्कार करने का फैसला किया है। आरएफटीडीए के अध्यक्ष अशोक पंडित ने भी यही बात कही और कहा कि फिल्म संगठनों ने नवजोत सिंह सिद्धू का भी बहिष्कार करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि सिद्धू ने हमले की निन्दा तो की थी लेकिन साथ में यह भी कहा था कि क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को दोषी ठहराया नहीं जा सकता है। फिल्मी सितारे पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक मदद करने में भी पीछे नहीं हटेंगे। अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार व दलजीत दोसांझ ने भी आर्थिक सहायता दी है। उधर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने मुंबई के निजी एफएम चैनलों से कहा है कि वह पाकिस्तानी कलाकारों के गीत न बजाएं। राज ठाकरे की पार्टी के एक नेता ने परिधानों के अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों से भी कहा है कि वह पाकिस्तान में बने कपड़े नहीं बेचें। उन्होंने कहा कि अगर यह एफएम चैनल पाकिस्तानी कलाकारों का संगीत नहीं रोकते हैं तो इसका नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment