राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा
का जवाब देते हुए गुरुवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे लंबा भाषण
दिया। वह करीब एक घंटा 40 मिनट
तक लोकसभा में बोले। माना जा रहा है कि यह संसद में सबसे लंबा भाषण है। इससे पहले पिछले
साल राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने एक घंटा 31 मिनट का भाषण दिया था। अटल बिहारी वाजपेयी एक शानदार वक्ता के तौर पर जाने
जाते थे। उन्होंने 27 मई 1996 को संसद में
एक घंटा 30 मिनट का भाषण दिया था। अपने इस सबसे लंबे भाषण में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ संकेत दिया है कि 2019 लोकसभा
चुनाव को भाजपा बेइमान बनाम ईमानदार की लड़ाई के रूप में पेश करेगी। घोटालों के जरिये
विपक्ष पर तीखे हमले किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 55 सालों के शासन को बर्बाद कर दिया, क्योंकि न तो उसकी
नीयत थी और न ही विजन। जो काम दो दशकों में होना चाहिए था, उसे
अब उन्हें सत्ता में आने के बाद करना पड़ रहा है। मोदी ने यह भी साफ कर दिया है कि
वह राफेल पर विपक्ष के सवालों पर जवाब नहीं देंगे। लोकसभा में उन्होंने कहा कि इस मामले
में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पहले ही साफ कर चुकी हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राफेल
को कांग्रेस का प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाना चाहते हैं। राहुल गांधी ने शुक्रवार को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर तीखा हमला बोला और दावा किया कि मोदी ने सुप्रीम
कोर्ट से सबूत छिपाया और अब वह जनता की अदालत से बच नहीं सकते। गांधी ने यह भी आरोप
लगाया कि इस विमान सौदे को लेकर मोदी ने फ्रांस के साथ समानांतर बातचीत कर रक्षा मंत्रालय
के पक्ष को कमजोर किया और पूरी प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए अपने मित्र अनिल अंबानी
को 30 हजार करोड़ रुपए का कांट्रेक्ट दिलवाया। गांधी ने कांग्रेस
मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि हम यह एक साल से कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री राफेल
घोटाले में सीधे तौर पर शामिल हैं। मैं देश के युवाओं और रक्षा बलों से कहना चाहता
हूं कि अब साफ हो चुका है कि प्रधानमंत्री ने प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए
30 हजार करोड़ रुपए चुराए और अपने मित्र अनिल अंबानी को दे दिए। रॉबर्ट
वाड्रा से धनशोधन मामले में ईडी की पूछताछ को लेकर भाजपा के आरोपों के बारे में पूछे
जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहाöजिसके खिलाफ आप कार्रवाई करना
चाहते हो करो क्योंकि आप सरकार में हो लेकिन राफेल की कार्रवाई भी करो। वहीं दिल्ली
के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी
और शाह की जोड़ी देश के लिए खतरनाक है। पिछले पांच सालों में मोदी-शाह ने जितना देश का बेड़ागर्प किया है, 70 साल में यह
किसी ने नहीं किया। अगर 2019 लोकसभा के चुनाव में मोदी और अमित
शाह जीत गए तो लोकतंत्र खतरे में आ जाएगा। 2019 लोकसभा चुनाव
के मुद्दे सेट होते जा रहे हैं। आने वाले दिनों में यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन-सी पार्टी कौन-कौन से मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी।
No comments:
Post a Comment