Friday, 6 August 2021

वेदिका को 16 करोड़ रुपए का इंजेक्शन भी नहीं बचा सका

दुर्लभ बीमारी-एसएमए (स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी) की शिकार एक साल की बच्ची वेदिका की मौत हो गई है। पुणे, महाराष्ट्र के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में उसने अंतिम सांस ली। खास यह है कि वेदिका को इसके इलाज के लिए दुनिया का सबसे महंगा, 16 करोड़ रुपए का इंजेक्शन भी लगाया जा चुका था। इसके बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। इस इंजेक्शन के लिए पैसे क्राउडफंडिंग के जरिये जुटाए गए थे। खबरों के मुताबिक वेदिका को पिछले महीने जोलेगेंसमा इंजेक्शन लगाया गया था। इसे खासतौर पर अमेरिका से मंगवाया गया था क्योंकि यह वहीं उपलब्ध होता है। वेदिका की बीमारी का पता चलने के बाद तमाम मंचों पर पैसे जुटाने का अभियान चलाया गया था। लोगों ने खुले हाथों से पैसे दिए भी। लेकिन बच्ची ठीक नहीं हो सकी। बच्ची के पिता सौरभ शिंदे ने मीडिया को बताया कि बीती शाम वेदिका को अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उसे तुरन्त हम पहले नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां उसकी हालत स्थिर हुई तो दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल ले गए। तुरन्त उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। डॉक्टरों ने पूरे प्रयास किए उसे बचाने के। लेकिन सफल नहीं हुए। वेदिका जब चार महीने की थी तब उसमें एसएमए की बीमारी का पता चला। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment