Wednesday, 4 August 2021

रचा इतिहास ओलंपिक में दो पदक जीते सिंधु ने

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक्स में चीन की खिलाड़ी बिंग जियाओ को सीधे सेटों में हराया और इस तरह ब्रांज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। सिंधु ओलंपिक्स में लगातार दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। न सिर्फ बैडमिंटन में, बल्कि किसी इंडीविजुअल गेम में दो पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। सुशील कुमार के बाद ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाली वह दूसरी एथलीट हैं। सुशील ने 2008 में बीजिंग ओलंपिक में ब्रांज और 2012 के लंदन ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीता था। सिंधु पहली बार 2016 में रियो ओलंपिक में उतरी थीं और सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। टोक्यो ओलंपिक में सिंधु सेमीफाइनल में नम्बर वन चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग के खिलाफ 21-18, 21-13 से हारकर गोल्ड और सिल्वर की रेस से बाहर हो गई थीं। लेकिन ब्रांज का मुकाबला जीतकर सिंधु ने ओलंपिक्स में भारत की झोली में तीसरा मेडल पक्का किया है। खास बात यह है कि सिंधु ने हमेशा चीनी खिलाड़ियों का वर्चस्व तोड़ा है। वर्ल्ड चैंपियनशिप 2017, 2019 में चीन की येन यूफेई को हराया था। हमें सिंधु पर गर्व है। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment