Wednesday, 11 August 2021
कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों को पांच लाख की मदद
केंद्र सरकार ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले 101 पत्रकारों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता देने के लिए 5.05 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने लोकसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ऐसे पत्रकारों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद देने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। पवार ने कहाöपत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) से प्राप्त और सूचना और प्रसारण मंत्रालय की पत्रकार कल्याण योजना के तहत निर्धारित मानदंडों को पूरा करने वाले आवेदनों के आधार पर कोविड-19 से जान गंवाने वाले 101 पत्रकारों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के लिए 2020 और 2021 के दौरान कुल 5.05 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। हम सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हैं। कोरोना काल के दौरान सैकड़ों पत्रकारों ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए जान की परवाह किए बिना जान तक की बाजी लगा दी। ऐसे भी बहुत से पत्रकार हैं जो कोरोना की वजह से बेरोजगार हो गए हैं। सैकड़ों अखबार-पत्रिकाएं बंद हो चुकी हैं। जहां सरकार ने जान देने वाले पत्रकारों के परिवारों की मदद की है वहीं बेरोजगार हुए पत्रकारों की मदद के लिए भी सोचना चाहिए। अखबारी संस्थानों की भी आर्थिक मदद करनी चाहिए। यह वक्त की पुकार है।
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment