Thursday 5 August 2021

यूएनएससी की अध्यक्षता करने वाले पहले प्रधानमंत्री मोदी

भारत ने रविवार को अगस्त माह के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाल ली है। इस दौरान समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना और आतंकवाद विरोधी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। भारत के संयुक्त राष्ट्र के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने सुरक्षा परिषद में अपने कार्यकाल के दौरान भारत को इसकी अध्यक्षता के लिए फ्रांस का आभार व्यक्त किया है। सोमवार को पहले कार्यकाल के लिए टीएस तिरुमूर्ति परिषद के मासिक कार्यक्रम पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। कार्यक्रम के तहत तिरुमूर्ति संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राष्ट्रों को परिषद के काम पर एक ब्रीफिंग भी देंगे। संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि वह यूएनएससी में हमारा आठवां कार्यकाल है। 75 से ज्यादा साल में यह पहली बार है कि जब भारतीय राजीतिक नेतृत्व ने 15 सदस्यीय यूएनएससी के कार्यक्रम की अध्यक्षता का निर्णय लिया है। अकबरुद्दीन ने कहा, नरेन्द्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने का फैसला किया। मोदी वीडियो कांफ्रेंस से अध्यक्षता करेंगे जबकि विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला न्यूयार्क जाएंगे। पाकिस्तान के विदेश विभाग ने उम्मीद जताई है कि भारत यूएनएससी के अध्यक्ष के तौर पर अपने महीने भर के कार्यकाल के दौरान निष्पक्ष रूप से काम करेगा। पाकिस्तान को उम्मीद है कि भारत प्रासंगिक नियमों का पालन करेगा।

No comments:

Post a Comment