Wednesday 4 August 2021

बाबुल सुप्रियो ने क्यों लिया राजनीति से संन्यास?

हाल ही में मोदी कैबिनेट से हटाए गए आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति और सांसद पद छोड़ने की घोषणा की है। फेसबुक पोस्ट पर पहले उन्होंने यह भी कहा है कि वह सिर्फ भाजपा को पसंद करते हैं और वह किसी भी पार्टी में नहीं शामिल होने जा रहे हैं। पूर्व पर्यावरण राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने यह भी कहा है कि उनके इस फैसले का संबंध मंत्रिमंडल से हटाए जाने से है। पहली फेसबुक पोस्ट को एडिट कर उन्होंने दोबारा पोस्ट डाली जिसमें से यह पंक्तियां गायब थीं कि वह किसी अन्य पार्टी में नहीं जा रहे। इससे संकेत मिलते हैं कि राजनीति से उनका संन्यास केवल कुछ समय के लिए होगा तब तक वह अपनी भावी योजना पर विचार कर लेंगे। पिछले दिनों जब उन्हें कैबिनेट से हटाया गया था तो उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि वह अपने लिए दुखी हैं। कैबिनेट से हटाए जाने के बाद ही सुप्रियो कोप भवन में चले गए थे। राजनीति में आने से पहले गायक के रूप में फेमस बाबुल ने फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखते हुए कहा कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों में अमित शाह और जेपी नड्डा को राजनीति छोड़ने के फैसले के बारे में बता दिया था। 2014 में भाजपा में शामिल होने के बाद दो बार आसनसोल से सांसद बने बाबुल ने लिखाöसवाल उठेगा कि मैंने राजनीति क्यों छोड़ी? मंत्रालय के जाने से इसका कोई लेन-देन है क्या? हां, वह हैöकुछ लोगों के पास होना च]िहए? वह सवाल का जवाब देंगे तो सही होगा, इससे मुझे भी शांति मिलेगी। बाबुल ने कहा कि 2014 और 2019 में काफी अंतर है। तब वह भाजपा के टिकट पर अकेले थे, लेकिन आज बंगाल में भाजपा मुख्य विपक्षी दल है। मैंने वही किया, जब मैंने 1992 में स्टैंडर्ड चार्टेर्ड बैंक में अपनी नौकरी छोड़ी थी और मुंबई भाग गया, मैंने आज भी वही किया है!!! तो फिर चलता हूं... हां, कुछ बातें बाकी हैं.... शायद किसी दिन बात होगी। भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति को अलविदा कहने के बाबुल सुप्रियो के फैसले को निजी फैसला बताया। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला है।

No comments:

Post a Comment