Friday, 20 August 2021
पेगासस खरीदा या नहीं, हलफनामा दें
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को पेगासस जासूसी मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस दौरान केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या वह विस्तार से हलफनामा दायर करना चाहती है? वहीं केंद्र सरकार ने कहा कि इस मामले में छिपाने के लिए कुछ नहीं है। केंद्र ने अपने हलफनामे में याचिकाकर्ताओं की ओर से जासूसी के आरोपों को नकार दिया है और कहा कि याचिका विचार योग्य नहीं है। आईटी मंत्री के रुख को भी बताया गया कि सदन में सभी आरोपों को नकारा गया था। इस मामले में याचिकाकर्ताओं ने कहा कि याचिकाओं में जो सवाल उठाए गए हैं, केंद्र सरकार उसके जवाब से बच रही है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं एन. राम और शशि कुमार के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार हलफनामा दायर कर यह बताए कि क्या पेगासस जासूसी के लिए इस्तेमाल हुआ है या नहीं? उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जासूसी के लिए पेगासस का इस्तेमाल नहीं किया है तो हमारी दलील अलग होगी। केंद्र सरकार ने जो हलफनामा दायर किया है, उसमें उसने यह नहीं कहा कि सरकार या उसकी किसी एजेंसी ने पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया है या नहीं? तब केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि अगर सरकार यह कहेगी कि उसने पेगासस का इस्तेमाल जासूसी के लिए नहीं किया है तो क्या याचिकाकर्ता अपनी अर्जी वापस ले लेंगे? चीफ जस्टिस ने सॉलिसिटर जनरल से कहा कि अगर आप डिटेल में इस बारे में हलफनामा दायर करने की सोच रहे हैं तो हमें बताएं। शीर्ष अदालत ने केंद्र से एक विस्तृत हलफनामा पेश करने को कहा, चाहे सरकार ने पेगासस खरीदा या इस्तेमाल किया या फिर इसका इस्तेमाल नहीं किया गया। इसके बाद सॉलिसिटर जनरल ने तब कहा कि मामला संवेदनशील है। चीफ जस्टिस ने कहा कि हम सरकार के खिलाफ नहीं हैं। कमेटी की सीमाएं हैं। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट मंजूर करेगी तो स्वतंत्र एक्सपर्ट कमेटी होगी। इस पर सिब्बल ने दोहराया कि हम याचिकाकर्ताओं की ओर से यही सवाल है कि हम जानना चाहते हैं कि क्या केंद्र सरकार ने पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया है या नहीं? कांग्रेस ने पेगासस मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच के लिए समिति गठित करने संबंधी केंद्र सरकार के हलफनामे को लेकर उस पर निशाना साधा। उसने सवाल किया कि बिल्ली दूध की रखवाली कैसे कर सकती है? कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाöक्या अपराधी खुद ही जांच करेगा? मोदी जी सीधा जवाब दें कि आपने पेगासस स्पाइवेयर खरीदा या नहीं?
-अनिल नरेन्द्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment