Thursday, 22 February 2018

यह हैं हजारों करोड़ लूटने वाले नीरव मोदी

देश के दूसरे सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत बैंक पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11400 करोड़ के घोटाले में मुख्य आरोपी के तौर पर बतौर जिस व्यक्ति नीरव मोदी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उसका सीधा पारिवारिक रिश्ता उद्योगपति मुकेश अंबानी से है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दावोस यात्रा में गए कारोबारियों के आधिकारिक प्रतिनिधि मंडल का वह हिस्सा रह चुका है। इतना ही नहीं, इस व्यक्ति की न्यूयार्क में हीरे की पहली दुकान खुलने पर उसका उद्घाटन करने डोनाल्ड ट्रंप आ चुके हैं। इसके भाई की मुकेश अंबानी की भांजी के साथ हुई शादी की प्री-वैंडिग पार्टी मुकेश अंबानी खुद अपने घर में दे चुके हैं जहां पूरा का पूरा बॉलीवुड पहुंचा। जिसे डायमंड के बिजनेस में नहीं उतरना था वह नीरव मोदी जब इस बिजनेस में कदम रखता है तो पिछले 100 साल के इतिहास में ऐसा भारतीय ज्वेलर बन जाता है जिसके एक डायमंड हार के लिए अंतर्राष्ट्रीय ऑक्शन एजेंसी क्रिएटिव बोली लगवाती है। बॉलीवुड से हॉलीवुड तक के सितारों में ब्रैंड नीरव मोदी मशहूर हो जाते हैं। 48 वर्षीय नीरव मोदी का संबंध बेल्जियम के शहर ऐत्वर्ष में हीरा कारोबार करने वाले परिवार से है। कारोबारी माहौल में पले-बड़े नीरव ने फाइनेंस की पढ़ाई की और फेल हो गए और आखिरकार हीरे के व्यापार में उतर पड़े। नीरव मोदी आजकल आखिर हैं कहां? रिपोर्ट के मुताबिक नीरव इस समय देश में नहीं हैं। यह हीरा कारोबारी आजकल स्विटजरलैंड में बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बैंक अधिकारियों के टच में है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मोदी इस साल के शुरू में ही देश छोड़कर चले गए थे। नीरव मोदी की पत्नी अमेरिकी नागरिक है। वह भी 6 जनवरी को भारत से चली गई। नीरव के मामा मेहुल चौकसी ने 4 जनवरी को देश छोड़ा। नीरव मोदी के भाई निश्चल मोदी बेल्जियम का नागfिरक है और उन्होंने भी 1 जनवरी को भारत छोड़ दिया था। सीबीआई ने सभी आरोपियों के खिलाफ 31 जनवरी को लुक आर्डर सर्कुलर जारी कर दिया था। इस बीच नीरव की कंपनी की ब्रैंड एंबेसडर रहीं बालीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की ओर से बयान आया है कि अब तक उन्होंने नीरव मोदी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं कराया है लेकिन वह उनकी कंपनी से नाता तोड़ने के लिए कानूनी सलाह ले रही हैं। नीरव की डायमंड कंपनी के ब्रैंड एंबेसडर के तौर पर प्रियंका के होर्डिंग पूरी मुंबई में लगे हैं। प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने कहा कि इस घटना से वह हैरान हैं। उन्होंने कहा कि प्रियंका के साथ ठगी की गई है।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment