Wednesday 28 February 2018

बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी अलविदा

पूर्णिमा के पांच दिन पहले अमावस्या आ गई। शनिवार आधी रात फिल्मी दुनिया की चांदनी चली गई। श्रीदेवी को पर्दे पर देख लोगों का दिल धड़कता था। उस चंद्रमुखी के दिल ने दुबई में आधी रात को धड़कना बंद कर दिया। जैसे ही यह खबर हिन्दुस्तान पहुंची, उनके करोड़ों चाहने वालों की धड़कनें थम-सी गईं। जीवन में कुछ लम्हें ऐसे आते हैं जब किसी की जुदाई सदमा दे जाती है। रूप की रानी... का चला जाना भी ऐसा ही है। पिछले साल ही उन्होंने फिल्मों में 50 साल पूरे किए थे और 54 साल की उम्र में जीवन को अलविदा कह दिया। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार श्रीदेवी का देहांत हार्ट अटैक होने से हुआ था। पर सोमवार को दुबई की सरकार ने एक नाटकीय मोड़ देते हुए कहा कि श्रीदेवी की मौत होटल के बाथ टब में दुर्घटनावश डूबने से हुई और यह भी बताया कि उनके शरीर में शराब के कण भी पाए गए। उनका पार्थिव शरीर भारत लाने में देरी इसलिए भी हुई क्योंकि दुबई पुलिस की ग्रीन चिट नहीं मिली थी। दुबई के अखबार गल्फ न्यूज ने सोमवार को एक खबर में कहा कि श्रीदेवी की मौत नशे की हालत में दुर्घटनावश बाथ टब में डूबने से हुई। दुबई सरकार ने ट्विटर पर लिखा कि पुलिस ने मामला दुबई लोक अभियोजन को सौंप दिया है जो इस तरह के मामलों में अपनाई जाने वाली कानूनी प्रक्रिया का पालन करेगा? गल्फ न्यूज के एक अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक रिपोर्ट में केवल डूबने की बात कही गई थी, इसलिए हादसे से जुड़ी परिस्थितियों का पता लगाने की अब भी कोशिश की जा रही है। दूसरी ओर परिवार के अनुसार श्रीदेवी को दिल की बीमारी नहीं थी। ऐसे में कॉस्मैटिक सर्जरी से मौत को जोड़ा जा रहा है। श्रीदेवी 29 बार सर्जरी करवा चुकी थीं। एक में गड़बड़ी के बाद हाइट पिल्स और एंटी एजिंग दवाएं भी ले रही थीं। पोस्टमार्टम और अन्य रिपोर्ट में कुछ संदिग्ध मिलता तो पार्थिव शरीर सौंपने में और वक्त लग सकता था। बता दें कि दुबई में विदेशी नागरिकों की स्वाभाविक मौत पर भी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने में एक-दो दिन लग जाते हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पति और बेटी के मुंबई लौटने के बाद श्रीदेवी दुबई के होटल में अकेली थीं। निधन से पहले 48 घंटे तक बाहर भी नहीं निकलीं। श्रीदेवी को पांच फिल्म फेयर अवार्ड, पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। श्रीदेवी दो दशक तक हाईएस्ट पैड एक्ट्रैस रहीं। उन्होंने 300 फिल्में कीं। उनके जाने से बॉलीवुड को भारी नुकसान हुआ है। भांजे की शादी पर दुबई जाना उन्हें बहुत भारी पड़ा। अलविदा श्रीदेवी।

No comments:

Post a Comment