आंखों से तीर चलाकर प्रेमी
को घायल करने वाली मलयाली फिल्म की अभिनेत्री प्रिया प्रकाश रातोंरात नेशनल क्रश बन
चुकी हैं। वहीं बुधवार को एक टीजर के साथ उनका इंटरव्यू सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा
है। लोग यूट्यूब पर सर्च कर इंटरव्यू को शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें 1,99,09,800 यूजर्स ने फॉलो किया। फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप से लेकर यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर सिर्फ प्रिया ही प्रिया है। प्रिया का ट्रेलर यूट्यूब पर धड़ल्ले
से देखा जा रहा है। चार दिन में डेढ़ करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। दूसरी ओर रातोंरात
सोशल मीडिया पर छा जाना मलयाली फिल्म की अभिनेत्री प्रिया प्रकाश के करियर में मुश्किलें
खड़ी कर रहा है। प्रिया का कहना है कि मेरा घर से निकलना मुश्किल हो गया है। माता-पिता प्रिया की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए हैं। एक टीवी चैनल से बातचीत
में प्रिया ने कहा कि मिली लोकप्रियता ने जीवन में बहुत कुछ बदल दिया है। उन्होंने
कहा कि मैं बहुत खुश हूं लेकिन मेरे ऊपर जिम्मेदारी आ गई है। प्रिया ने बताया कि आई-ब्रो उठाने वाला सीन और आंख मारने वाला सीन एक ही टेक में किया है। डायरेक्टर
ने उन्हें कहा कि कुछ ओरिजनल करो। सोशल मीडिया पर अपनी एक फिल्म की क्लिपिंग डालकर
रातोंरात करोड़ों युवाओं के दिलों की धड़कन बन चुकी मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश
के गाने पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप भी लग रहा है। फिल्म के निर्देशक के खिलाफ
पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। हैदराबाद के कारोबारी जहीर अली खान व अन्य लोगों ने
फलकनुमा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में जहीर खान ने फिल्म में से या तो
गाने को हटाने या इसके आपत्तिजनक शब्दों को बदलने की मांग की है। यह है शिकायतöफिल्म `ओरू अदार लव' में माणिक्य
मलाराया पूर्वी गाने से मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। आरोप है कि इसमें पैगंबर
मोहम्मद की पत्नी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। निर्देशक आर. लुलू ने कहाöफिल्म के गाने में कोई आपत्तिजनक तथ्य नहीं
हैं और केरल के मुस्लिम चार दशक से यह गीत गा रहे हैं। सीएम ए. जब्बार द्वारा लिखित गाना उत्तरी केरल के चलाबार क्षेत्र में शादियों और समारोहों
में गाया जाता है। इसमें कोई आपत्तिजनक तथ्य होता तो 1978 से
मुस्लिम इसे क्यों गाते? हमने इसका सिर्फ संगीत बदला है,
बोल नहीं। वैलेंटाइन डे पर प्रिया को प्रपोज करने वालों की कमी नहीं
थी। उन्होंने कहा कि उन्हें ढेरों लड़कों ने प्रपोजल भेजा। इतने संदेश आए हैं कि अभी
तक खुल भी नहीं सके।
-अनिल नरेन्द्र
No comments:
Post a Comment