Saturday, 4 July 2020

कोरोना संक्रमण के घटते मामलों से उम्मीद जगी

कोरोना जांच के हिसाब से पिछले आठ दिनों में संक्रमण दर में लगभग 11 प्रतिशत की कमी आई है। इन आठ दिनों में 23 से 30 जून तक संक्रमण दर लगातार कम हुई है। हालांकि यह कहना जल्दबाजी होगा कि राजधानी दिल्ली में संक्रमण उतार की ओर है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हमें कम से कम एक सप्ताह इंतजार करना होगा। इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस की विजिटिंग प्रोफेसर शामिका रावी ने ट्विटर पर ग्राफ के जरिये बताया है कि सात दिन में जांच के मुकाबले पॉजिटिव केस का प्रतिशत कम हुआ है। आने वाले एक सप्ताह ऐसा ही रहता है तो राहत मिल सकती है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अब दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ने के बजाय घट रहे हैं। राजधानी में 30 जून तक एक लाख केस होने की संभावना जताई गई थी लेकिन आज सिर्फ इस आंकड़े के एक-तिहाई केस ही हैं। इसी तरह 30 जून तक 60 हजार एक्टिव केस होने और अस्पताल में मरीजों को 15 हजार बैड की जरूरत पड़ने की आशंका जताई गई थी। लेकिन आज केवल 25 हजार केस एक्टिव हैं और 5800 बैड की जरूरत पड़ी है। अस्पतालों में मरीजों के बढ़ने की बजाय 450 मरीज कम हो गए हैं। पहले 100 सैंपल की जांच में 31 पॉजिटिव केस मिलते थे, लेकिन अब केवल 13 मिल रहे हैं। कोरोना के प्रतिदिन औसतन 60 से 65 लोगों की मौत हो रही है, जिसे और भी कम करना है। एक माह पहले दिल्ली में 38 प्रतिशत मरीज ठीक हो रहे थे जबकि आज 67 प्रतिशत ठीक हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना से मौत कम होने लगी है। एक दिन में 125 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन अब प्रतिदिन 60 से 65 के आसपास मौतें हो रही हैं। केजरीवाल ने कहा कि कुछ एक्सपर्ट लिख रहे हैं कि दिल्ली में पीक आकर जा चुका है। आप लोगों से गुजारिश है कि एक्सपर्ट की तरफ ध्यान न दीजिए। मास्क पहनते रहिए, सोशल डिस्टेंस मेनटेन करें, भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने पर विशेष ध्यान दें।

No comments:

Post a Comment