Friday 3 July 2020

शादी के दूसरे दिन दूल्हे की मौत

समझ नहीं आता कि कुछ लोग कोरोना महामारी की गंभीरता को क्यों नहीं समझते, इस नासमझी की बड़ी भारी कीमत ऐसे लोगों को चुकानी पड़ती है। किस्सा बिहार की राजधानी पटना में एक शादी समारोह का है। पटना से करीब 55 किलोमीटर दूर पालीगंज में हुई शादी स्वास्थ्य विभाग के लिए मुसीबत बन गई। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक एक व्यक्ति जो गुरुग्राम स्थित एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था की शादी थी। मई के आखिरी हफ्ते में शादी के लिए वह घर आया था। 15 जून को उसकी शादी तय थी, लेकिन तिलक के कुछ दिन बाद ही उसमें कोरोना के लक्षण दिखने लगे। इसके बाद वह कुछ दिनों के लिए शादी टालना चाहता था। हालांकि घर वालों ने तेज बुखार के बावजूद उसे पैरासिटामॉल की गोलियां खिलाकर शादी करा दी। शादी के दो दिन बाद ही दूल्हे की मौत हो गई जबकि बारात में शामिल 100 से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए। हैरान करने वाली बात यह कि कोरोना के लक्षण दिखने के बावजूद दूल्हे की शादी कराई गई और मौत के बाद बिना जांच कराए उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। शादी के दो दिन बाद 17 जून को दूल्हे की अचानक तबीयत खराब हो गई। घर वाले उसे पटना एम्स ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। बिना प्रशासन को सूचित किए जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। इसके बाद कुछ लोगों ने जिला मजिस्ट्रेट को फोन कर इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए दूल्हे के गांव में विशेष स्वास्थ्य कैंप लगाया गया था। इसमें 364 लोगों की जांच की गई। -अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment