Tuesday 6 August 2024

मोसाद की ट्रिपल स्ट्राइक : जंग की तैयारी


इजरायल की हिट लिस्ट में शामिल दो बड़े नाम तीन घंटे के भीतर मोसाद ने मौत के घाट उतार दिया। तेहरान में हुई हमास के चीफ इस्माइल हानिया (62) ने सारी अरब दुनिया को हिला कर रख दिया है। हमला भारतीय समयानुसार बुधवार तड़के लगभग 4 बजे हुआ। हानिया ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए तेहरान गए हुए थे। फिलिस्तीन के पीएम रह चुके हानिया अभी स्व-निष्कासन में कतर में रह रहे थे। इससे पहले उसी दिन देर रात एक बजे इजरायल (मोसाद) ने बेरुत में हमला कर ईरान समर्थित टॉप हिजबुल्ला कमांडर फुआद शुकर को मार गिराया। फुआद पर 41 करोड़ का ईनाम था। उसने 1983 में 241 अम]िरकी सैनिकों को मारा था। वहीं ईरान में हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानिया और फुआद शुक्र के बाद इसरायली सेना ने हमास के सैन्य शाखा प्रमुख मोहम्मद दाइफ को भी मार गिराने का दावा किया है। बृहस्पतिवार को इसरायली सेना ने दावा किया कि गाजा में हुए एक हवाई हमले में दाइफ मारा गया है। इजरायल ने 13 जुलाई को उसे निशाना बनाते हुए गाजा के खान यूनिस शहर के बाहरी इलाकों में हमले किए थे जिसमें दाइफ मारा गया। फिलस्तीन के सशस्त्र गुट हमास का नेता और इजरायल की आंख का कांटा इस्माइल हानिया के ईरान की राजधानी तेहरान में मारे जाने से दुनिया सन्न है। आखिर हाई सिक्यूरिटी इलाके में होटल के कमरे के भीतर उसे कैसे मारा गया, इस पर सवाल उठ रहे हैं। ईरान बता रहा है कि यह हवाई हमला था क्योंकि ऐसा कहकर वह इसरायल को दूसरे देश पर हवाई हमला कराने का आरोप लगा सकता है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हत्या इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने करवाई है। उसे पता था हानिया तेहरान में कब आएगा और किस होटल के किस कमरे में रहेगा। उसने हानिया के कमरे में पहले से ही बम लगाया हुआ था जिससे रिमोट कंट्रोल के जरिए उसे ब्लास्ट किया गया। एक्सियोस ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा कि हमला कमरे में लगाए बम के जरिए ही हुआ है। पश्चिम एशिया में पहले तनाव के मद्देनजर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने वहां लड़ाकू विमानों का दस्ता और विमान वाहक पोत तैनात करने का फैसला किया है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खौमेनी ने हानिया की हत्या के लिए सीधे तौर पर इसरायल को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि इस्माइल की मौत का बदला लेना हमारा फर्ज है, क्योंकि वह हमारे मेहमान थे। रूस, चीन और तुर्किये ने भी हानिया की हत्या की निंदा की है। इसरायल की जिस तरह घेराबंदी की जा रही है, उससे पश्चिम एशिया में तनाव और युद्ध के विस्तार की आशंका बढ़ गई है। हाल फिलहाल लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह और इस्माइल के बीच झड़पें हो रही हैं। लेकिन आने वाले दिनों में इनके बीच युद्ध हुआ तो हजारों लोग मारे जा सकते हैं। हिजबुल्लाह ने भी अपने कमांडर की मौत का बदला लेने का संकल्प लिया है। ईरान भी बदला लेना चाहता है। इससे इजरायल-फिलस्तीन युद्ध अब मध्य पूर्व में फैलने के पूरे आसार हैं। अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य यह है कि युद्ध के तीन क्षेत्र हैं ः रूस-यूक्रेन, इजरायल-फिलस्तीन और चीन-ताइवान। इन क्षेत्रों में युद्ध विस्तार होता है तो जान-माल का भारी नुकसान होने की आशंका है।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment