Thursday, 29 August 2024
...और अब असम में गैंगरेप
रेप का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। प्रतिदिन कहीं न कहीं से दुष्कर्म की खबर आती ही रहती हैं। पता नहीं हमारे देशवासियों को क्या हो गया है? अभी कोलकाता, बदलापुर का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब असम से गैंगरेप की खबर आई है। असम के नवांग जिले का धींग इलाका उस समय सुर्खियों में आया जब 2018 में इस छोटे से शहर में रहने वाली भारतीय धावक हिमा दास ने आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। वो इस रिकार्ड को हासिल करने वाली पहली महिला थीं। लेकिन बीत दो-तीन दिन से धींग की महिलाएं एक नाबालिग लड़की के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के कारण गुस्से और आक्रोश में सड़कों पर उतर आईं। इन महिलाओं के हाथें में प्लेबोर्ड पर लिखा था, हमें न्याय चाहिए, महिलाओं को सुरक्षा दो, स्टॉप रेप, किल रेपिस्ट। इन नारों ने जैसे उनके भीतर मानें उस योद्धा को जगा दिया जो अपने सम्मान और सुरक्षा के लिए किसी से भी लड़ जाएंगी। इस घटना को लेकर राज्य के विभिन्न शहरों में पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग पर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। धींग थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार कथित सामूfिहक बलात्कार की यह घटना 22 अगस्त गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे की है। स्कूल में पढ़ने वाली पीड़िता गुरुवार की शाम जब ट्यूशन से पढ़कर अपनी साइकिल से घर लौट रही थी, उसी दौरान एक सुनसान रास्ते के पास तीन युवकों ने उस पर हमला कर दिया। बाद में उन्होंने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस के मुताबिक तीनों अभियुक्त घटना के बाद लड़की को आधी बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए थे। स्थानीय लोगें ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया। पीड़िता नगांव मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती है। इस बीच कथित सामूहिक बलात्कार की घटना में गिरफ्तार किए गए एक अभियुक्त की शनिवार तड़के पुलिस हिरासत में मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि अfिभयुक्त को शनिवार सुबह वारदात वाली जगह पर ले जाया गया था, जहां उसने कथित तौर पर भागने की कोशिश की। इस कोशिश में वो पास के एक तलाब में गिर गया जिस कारण उसकी मौत हो गई। 24 साल के इस अभियुक्त का नाम तफज्जुल इस्लाम बताया गया है। पुलिस के अनुसार ये अभियुक्त नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार (सामूfिहक) के तीन अभियुक्तों में से एक था। जिस समय इसका शव तलाब से निकाला गया तो उसके दोनों हाथ हथकड़ी से बंधे हुए थे। पीड़िता के घर वाले चाहते हैं कि पुलिस बाकी के दो अभियुक्तों को पकड़े ताकि उन्हें सजा मिल सके। वहीं इस घटना में तफज्जुल इस्लाम के परिवार वालें ने पुलिस हिरासत में हुई मौत को लेकर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि इस बीच अभियुक्त के गांव वालों ने घोषणा की है कि वो अभियुक्त के पfिरवार का सामाजिक बहिष्कार करेंगे। इस कथित बलात्कार घटना के बाद असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जिन अपराधियों ने धींग की एक हिंदू नाबालिग लड़की के साथ जघन्य अपराध करने का साहस किया उन्हें कानून छोड़ेगा नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव के बाद असम में इस तरह की 22 घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा, लोकसभा के बाद कुछ विकृत मानसिकता के लोग ऐसी घटनाओं के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जिन इलाकों में हमारे स्वदेशी (खिलोंजिया) लोग अल्पसंख्यक हुए हैं वहां हमारे लोगों को इस तरह का सामना करना पड़ रहा है। हमारे स्वदेशी लोग बंगाली-मारवाड़ियां हिंदी भाfिषयों की चिंता रहती है कि हमारे मित्र कौन हैं और दुश्मन कौन?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment