Thursday 1 August 2024

शरद पवार का अमित शाह को करारा जवाब


कभी-कभी हमारी समझ से बाहर होता है कि गृहमंत्री अमित शाह ऐसा बयान क्यों देते हैं जिससे न केवल वे अपने ऊपर कीचड़ उछलवाते हैं बल्कि अपनी पार्टी यानि भाजपा को भी नुकसान पहुंचाते हैं। मुझे याद है कि जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव हो रहे थे तो माननीय अमित शाह जी ने एक सभा में कह दिया कि हम नंदिनी दूध व डेयरी प्रोडेक्ट की जगह अमूल दूध और प्रोडक्टस कर्नाटक में लाएंगे। नंदिनी दूध कर्नाटक में बहुत लोकप्रिय ब्रांड है। कर्नाटक के लोगों ने इसका बहुत बुरा माना और यह प्रचार होना शुरू हो गया कि अमित शाह कर्नाटक के दूध को गुजराती दूध से बदलना चाहते हैं और यह एक कारण बना कर्नाटक में भाजपा की हार का। अब महाराष्ट्र में अमित शाह ने शरद पवार पर ऐसी टिप्पणी कर दी जिससे मराठा मानुस बुरी तरह आहत हो गया। शरद पवार न केवल 82-83 साल के वयोवृद्ध नेता हैं। बल्कि पूरे देश के सम्मानित नेताओं में से हैं। 21 जुलाई को महाराष्ट्र के पुणे में भाजपा के एक सम्मेलन में अमित शाह ने पूर्व केन्द्राrय मंत्री शरद पवार पर भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाने का आरोप लगाया था। अमित शाह ने 21 जुलाई को कहा था-वे (विपक्ष) भ्रष्टाचार के बारे में बोल रहे हैं। भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े सरगना शरद पवार हैं और इसमें मुझे कोई भ्रम नहीं है। अब वे हम पर क्या आरोप लगाएंगे। अगर किसी ने भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाने का काम किया है तो वह शरद पवार आप ही हैं। अमित शाह की इस टिप्पणी पर शरद पवार ने पलटवार करते हुए अमित शाह को याद दिलाया है कि जैसे उन्हें (अमित शाह को) अदालत ने उनके गृह राज्य गुजरात से तड़ीपार (इलाके से बाहर भेजना) किया गया था। जिसे गुजरात से भगाया गया, वो आज देश का गृहमंत्री है। हमें सोचना चाहिए कि हम कहां जा रहे हैं। शरद पवार ने कहा-कुछ दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह ने मुझ पर हमला किया और मुझे देश के सभी भ्रष्ट लोगों का कमांडर कहा। अजीब बात है कि गृहमंत्री एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने गुजरात के कानून का दुरुपयोग किया और इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गुजरात से तड़ीपार कर दिया। पवार ने कहा कि इसलिए हमें यह सोचना चाहिए कि हम कहां जा रहे हैं, जिनके हाथों में यह देश है, वे लोग किस प्रकार गलत रास्ते पर जा रहे हैं, हमें इस पर विचार करना चाहिए, वरना मुझे 100 प्रतिशत विश्वास है कि वे देश को गलत रास्ते पर ले जाएंगे, हमें इन पर ध्यान देना चाहिए। अमित शाह की टिप्पणी पर उनके सहयोगी एनसीपी (अजीत पवार) के तमाम नेताओं, विधायकों ने उनके बयान पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में शरद पवार सबसे बुजुर्ग नेताओं में से एक हैं। हर पार्टी उनका सम्मान करती है, जनता उन्हें प्यार करती है। इसलिए अमित शाह की टिप्पणी उचित नहीं है। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महायुति या एनडीए से एमवीए या इंडिया गठबंधन का सीधा मुकाबला है। हाल के लोकसभा चुनाव में एनडीए का प्रदर्शन बहुत खराब रहा और वे राज्य में 17 सीटों पर सिमट गई। जबकि इंडिया गठबंधन को 30 सीटें मिलीं। भाजपा को कुल 9 सीटें ही मिलीं। अब देखना यह होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन कैसा रहता है और अमित शाह के बयान का कितना असर होता है।

No comments:

Post a Comment