Tuesday, 10 March 2015

पुतिन के आलोचक बोरिस नेमत्सोव की हत्या

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के प्रखर आलोचक रहे पूर्व उपप्रधानमंत्री बोरिस नेमत्सोव की हत्या ने रूसी राजनीति को फिर से झकझोर दिया है। यूकेन संकट में रूस की भूमिका को लेकर पुतिन की खिंचाई करने वाले प्रमुख विपक्षी नेता नेमत्सोव पहले ही अपनी हत्या की आशंका जता चुके थे। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने  हत्याकांड की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग की है। पुतिन ने हत्या की निंदा करते हुए हत्याकांड की जांच राष्ट्रपति की निगरानी में कराने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि रविवार को प्रस्तावित विरोध-प्रदर्शन के ठीक पहले विपक्षी नेता की हत्या उकसावे वाली कार्रवाई है। नेमत्सोव इसका नेतृत्व करने वाले थे। पुतिन ने किराये के हत्यारों द्वारा इस कांड को अंजाम देने की आशंका जताई है। पुतिन के 15 साल के शासनकाल में नेमत्सोव सबसे प्रमुख राजनीतिक हस्ती थे जिनकी हत्या की गई। पुलिस के मुताबिक मोस्कावा नदी पर बने पुल को पार करते वक्त हमलावरों ने नेमत्सोव की हत्या कर दी। उन्हें चार गोलियां मारी गईं। उनके साथ चल रही यूकेन की महिला को कोई हानि नहीं हुई। सफेद कार में आए हमलावरों की तलाश जारी है। रविवार को बोरिस नेमत्सोव की हत्या में एक नया खुलासा हुआ। घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज जारी की गई। इस फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि हमलावरों ने घात लगाकर पूर्व उपप्रधानमंत्री की हत्या की है। फुटेज में दिखाया गया है कि हत्यारे मोस्कावा  ब्रिज पर चहलकदमी कर रहे हैं। मीडिया के अनुसार फुटेज देखने से यह साफ हो जाता है कि हत्यारे पहले से ही मोस्कावा ब्रिज पर मौजूद थे और नेमत्सोव का इंताजर कर रहे थे। एक फुटेज में दिखाया गया है कि विपक्षी नेता और उनकी महिला मित्र अन्ना टुरिटसकाया के ब्रिज पर आते हुए दिखने पर हत्यारों ने कुछ गतिविधि की। यह घटना बताती है कि घृणा, अविश्वास और असहिष्णुता ने राजनीति को इस कदर जकड़ रखा है कि बुराइयां अपने वरिष्ठ रूसी राजनेताओं को भी नहीं बख्शती। नेमत्सोव की हत्या से जुड़ी कई कहानियां सामने रखी जा चुकी हैं। जब बोरिस नेमत्सोव जीवित थे तब उन्हें बदनाम करने की कोशिशें हुईं। जैसे उनके टेलीफोन वार्तालाप को प्रकाशित करना। नेमत्सोव की हत्या का एक ऐसा मामला है जिसका शायद ही कोई निष्कर्ष निकले? रूस की राजनीति में हत्या का सिलसिला नया नहीं है। इससे पहले नवम्बर 1998 में रूस के एक हाई-प्रोफाइल गैलिना स्टेटोवाइतोवा की हत्या कर दी गई थी। यूकेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोशेशको ने नेमत्सोव की हत्या को लेकर रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि नेमत्सोव के पास यूकेन में जारी युद्ध में रूस का हाथ होने के सबूत थे और इसी वजह से उनकी हत्या की गई है। पोशेशको ने कहा कि बोरिस ने कहा था कि वह यूकेन में जारी युद्ध में रूस की भूमिका को उजागर करेंगे पर उजागर करने से पहले ही उनकी हत्या कर दी गई।

-अनिल नरेन्द्र

No comments:

Post a Comment